WhatsApp ग्रुप एडमिन को जल्द ही एक्स्ट्रा पावर देने जा रहा है। इसके बाद ग्रुप मेंबर्स एडमिन की परमिशन के बिना टेक्स्ट मैसेज,वीडियो,फोटो,GIF या वॉइस मैसेज नहीं भेज सकेंगे।
रिस्ट्रिक्टेड Restricted मेंबर्स को लेना होगा एडमिन का अप्रूवलWABetalnfo नामक वेबसाइट ने खुलासा किया है कि WhatsApp "Restricted Group" नाम से सेटिंग तैयार कर रहा है। यह सेटिंग सिर्फ ग्रुप Group Administrator एक्टिव कर सकेंगे।
एडमिन जिस यूजर को रेस्ट्रीक्ट करेगा, वह कुछ भी पोस्ट नहीं कर सकेगा। ऐसे मेंबर्स सिर्फ मैसेज रीड कर सकेंगे।
रेस्ट्रिक्टेड मेंबर्स को कोई मैसेज या फोटो, वीडियो पोस्ट करना है तो 'Message Admin' बटन का यूज करना होगा। ऐसे मैसेज एडमिन के अप्रूवल के बाद ही ग्रुप में शेयर हो पाएंगे।
एडवांस फीचर आएंगे
WhatsApp पर फ्यूचर में कुछ एडवांस फिचर, बग फिसेक्स और दूसरे अपडेट्स भी आने वाले हैं। कुछ ही दिनों पहले WhatsApp 'Delete messages for everyone' का फीचर भी लॉन्च कर चुका है। इसमें यूजर अपने भेजें मैसेज को एक निश्चित समय में डिलीट कर सकता है।
WhatsApp 50 अलग-अलग लैंग्वेज में Run कर रहा है। इसमें 10 इंडियन लैंग्वेज भी शामिल है। इस पॉपुलर ऐप के पास 1.2 बिलियन मंथली एक्टिव यूजर है।
कैसे काम करता है WhatsApp का Delete messages for everyone फीचर, देखिए आगे...
मेंबर्स को रेस्ट्रिस्ट कर सकेगा ग्रुप एडमिन। - फाइल
गलती से सेंड मैसेज हो गया है कोई मैसेज आसानी से कर पाएंगे डिलीट
दिसंबर से ऐसे घर बैठे लिंक होगा आधार से मोबाइल नंबर,जान लीजिए
गलती से सेंड मैसेज हो गया है कोई मैसेज आसानी से कर पाएंगे डिलीट
दिसंबर से ऐसे घर बैठे लिंक होगा आधार से मोबाइल नंबर,जान लीजिए
सबसे पहले WhatsApp को अपडेट कर लें। इसके बाद आप किसी कॉन्वेंट (convent) को ओपन करके कोई मैसेज टाइप करें।
आप उस मैसेज को डिलीट करने के लिए कुछ देर तक उस पर टैब करें। ऐसा करने से ऊपर की तरफ कुछ ऑप्शन आ जाएंगे।
Google पर भूलकर कर भी सर्च ना करें 5 चीजें कारण जानकर चौंक जाएंगे
Google पर भूलकर कर भी सर्च ना करें 5 चीजें कारण जानकर चौंक जाएंगे
अब ऊपर डिलीट पर टैब करें। आपके सामने 3 ऑप्शन आएंगे। इसमें नीचे दिए गए delete for everyon पर टैब करें।
Step 4
ऐसा करने से स्क्रीन पर एक मैसेज आएगा जिसमें इस बात का जिक्र होता है कि मैसेज तभी डिलीट होगा जब दूसरे यूजर के पास अपडेट वर्जन हो।
टूल्स के रूप में एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर पैकेजेस |
Step 5
यहां OK करने से मैसेज डिलीट हो जाता है। अब मैसेज की जगह You delete the message लिखा आ जाता है। वहीं, दूसरे यूजर के पास This message deleted आता है।
Step 6
यूजर चाहे तो You deleted the message को भी डिलीट कर सकता है। इसके लिए उसे इस पर टैब करके डिलीट करना होगा।
कंप्यूटर मेमोरी क्या है? और ये कैसे काम करते है (What is Computer Memory? And this is how it works)
Step 7
इस तरह मैसेज डिलीट करने के बाद जो मैसेज आता है वह भी डिलीट हो जाता है। हालांकि दूसरे के फोन पर This messages deleted दिखाई देगा।
Step 4
ऐसा करने से स्क्रीन पर एक मैसेज आएगा जिसमें इस बात का जिक्र होता है कि मैसेज तभी डिलीट होगा जब दूसरे यूजर के पास अपडेट वर्जन हो।
टूल्स के रूप में एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर पैकेजेस |
Step 5
यहां OK करने से मैसेज डिलीट हो जाता है। अब मैसेज की जगह You delete the message लिखा आ जाता है। वहीं, दूसरे यूजर के पास This message deleted आता है।
Step 6
यूजर चाहे तो You deleted the message को भी डिलीट कर सकता है। इसके लिए उसे इस पर टैब करके डिलीट करना होगा।
कंप्यूटर मेमोरी क्या है? और ये कैसे काम करते है (What is Computer Memory? And this is how it works)
Step 7
इस तरह मैसेज डिलीट करने के बाद जो मैसेज आता है वह भी डिलीट हो जाता है। हालांकि दूसरे के फोन पर This messages deleted दिखाई देगा।
Post a Comment
0Comments