एक डिजिटल कंप्यूटर की 5 प्रमुख कार्यकारी यूनिट्स होते हैं :-
- सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट (CPU)
- विजुअल डिस्प्ले यूनिट (VDU), कीबोर्ड और माउस
- अन्य इनपुट एवं आउटपुट डिवाइसेज
- कंप्यूटर मेमोरी
- हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर का कांन्सेप्ट
1. सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट (CPU) Central Processing Unit
सीपीयू कंप्यूटर का मस्तिष्क है। इसका प्रमुख कार्य है प्रोग्राम को रन करना और अन्य सभी कॉम्पोनेंट्स जेसे मेमोरी, कीबोर्ड, पिंटर कार्यों को नियंत्रित करना।
बेसिक कंप्यूटर संगठन एक ब्लॉक डायग्राम नीचे चित्र में दिखाया गया है।
इस चित्र में, सॉलिड लेंस का प्रयोग डाटा और निर्देशों के फ्लो को दर्शाता है। जबकि डॉटेड लाइन्स कंट्रोल यूनिट द्वारा किए जानेवाले कंट्रोल को दर्शाती है। चित्र में कंप्यूटर की विभिन्न यूनिट्स के बेसिक रेजिमेंट की दिखाया गया है। इसमें डिजिटल कंप्यूटर सिस्टम के पांच प्रमुख बिल्डिंग ब्लॉक्स, या फंक्शन यूनिट्स दिखाए गए हैं। ये पाँचों यूनिट्स 5 बेसिक ऑपरेशन, जिनके नाम है इनपुट, स्टोरिंग, प्रोसेसिंग, आउटपुटिंग और कंट्रोलिंग डेटा, जिन्हें सभी कंप्यूटर सिस्टम द्वारा पूरा किया जाता है। ये पाँचों यूनिट्स नीचे के पैराग्राफ में बताया हूं।
इनपुटिंग :- इसका अर्थ है कंप्यूटर में डाटा इंटर
करना, जो यूज़र द्वारा किसी इनपुट डिवाइस की मदद से जैसे कीबोर्ड द्वारा किया जाता है।
स्टोरिंग :- इसका अर्थ है डाटा और निर्देशों को कंप्यूटर मेन मेमोरी में मैनीपुलेशन के लिए फोल्डर करके रखना।
प्रोसेसिंग :- इसका अर्थ है एरिथमैटिक और लॉजिकल दोनोंं तरह के ऑपरेशन पफॉर्म करना या कंप्यूटर मैं एंटर किया गया डाटा मैनीपुलेशन करना ताकि इस डाटा में उपयोगी सूचना निकली जा सके।
आउटपुटिंग :- इसका अर्थ है यूजर को सूचना का रिजल्ट दिखाना या तो स्क्रीन (मॉनीटर) पर
अथवा पेपर पर (प्रिंटर के द्वारा)।
कंट्रोलिंग :- इसका अर्थ है उपरोक्त सभी प्रोसेसेज को कोऑर्डिनेशन में डायरेक्ट करना यह कंट्रोलिंग CPU में कंट्रोल यूनिट द्वारा की जाती है।
एक छोटे कंप्यूटर CPU में सिंगल माइक्रो प्रोसेसर होता है एक बड़े कंप्यूटर के CPU में बहुत से माइक्रोप्रोसेसर होते हैं यह प्रत्येक माइक्रोप्रोसेसर का विशेष कार्य होता है।
माइक्रोप्रोसेसर में एक कंट्रोल यूनिट एवं एक एरिथमैटिक और लॉजिकल यूनिट ALU होती है। जबकि मेन मेमोरी को माइक्रो प्रोसेसर में जोड़ा जाता है तब यह CPU बन जाती है।
सीपीयू के प्रमुख सैक्शन है :-
(a) प्राइमरी मेमोरी
(b) ALU
(c) कंट्रोल यूनिट
प्राइमरी मेमोरी (Primary Memory)
प्राइमरी मेमोरी या मुख्य मेमोरी यूनिट कंप्यूटर का एक प्रमुख भाग है या उस डाटा को होल्ड करता है
जो करेंट मैं CPU द्वारा मैनिपुलेट किए जाते हैं यह आवश्यक ऑपरेटिंग सिस्टम जैसे माइक्रोसॉफ्ट डिस्क या MS-DOS या विंडोज को भी रखता है। चूँकि प्राइमरी मेमोरी CPU में स्वयं ही अवस्थित होता है, अतः इसे इंटरनल मेमोरी यारा रैंडम एक्सेस मेमोरी भी कहा जाता है।
एरीथमैटिक लॉजिक यूनिट (Arithmetic Logical Unit)
किसी कंप्यूटर सिस्टम की एरिथमैटिक लॉजिक यूनिट वह जगह होती है जहां निर्देशों का वास्तविक संचालन होता है। अधिक क्लीअर तौर पर कहा जाए, ALU मैं की सभी कैलकुलेशन्स पफॉर्म किए जाते हैं और सभी तुलनात्मक कार्य भी किए जाते हैं
ALU मैं जनरेट होने वाले मध्यवर्ती रिजल्ट मेमोरी यूनिट में टेम्परेरी रूप से तब तक स्टोर रहते है जब तक बाद नहीं इसकी जरूरत ना पड़े डाटा और निर्देश जो प्रोसेसिंग से पहले मेंन मेमोरी के स्टोर रहते हैं, को जब और जैसी जरूरत हो, ALU में ट्रांसफर किया जाता है, जहां प्रोसेसिंग होती है मेमोरी यूनिट में कोई प्रोसेसिंग नहीं होती है।
प्रोसेसिंग के दौरान डाटा प्राइमरी मेमोरी से ALU में
और वापस फिर से मेमोरी में कई बार मूव करता है। प्रोसेसिंग पूरी होने के बाद फाइनल रिजल्ट जो मेमोरी यूनिट या RAM में स्टोर होते हैं आउटपुट डिवाइस जैसे मानीटर या पिंटर में भेज दिए जाते हैं।
सभी ALUs को चार बेसिक एरिथमैटिक ऑपरेशन करने के लिए डिज़ाइन किया जाता है जो है - ऐड, सबट्रैक्ट, मल्टिप्लाई और डिवाइड इसके अलावा यह लॉजिकल ऑपरेशन्स जैसे लैसदैन, ईक्वल टू या ग्रेटर दैन बी पफार्म करते हैं।
कंट्रोल यूनिट (CU) (Control Unit)
वह यूनिट कंप्यूटर की पूरी कार्य प्रणाली को कंट्रोल करने के लिए जिम्मेदार होती है। इस यूनिट के द्वारा जनरेट किए गए टाइमिंग और कंट्रोल सिग्नल अन्य यूनिट को प्रोग्राम के एक्जिक्यूशन एवं प्रॉपर कंट्रोल के लिए भेज दिया जाते हैं यह यूनिट मेमोरी और इनपुट/आउटपुट डिवाइस हब के बीच डाटा ट्रांसफर को भी कंट्रोल करती है।
Mere cumputar ke kibord m lignt nhi a rahi h air screen PR no signals ke bad kuch nhi a rah h
ReplyDeleteयदि आपका मॉनिटर कनेक्ट नहीं हो पा रहा और नो सिग्नल दिखा रहा है तो मॉनिटर केबल और VGA को अच्छी तरह से साफ करें. एक बात और आप रैम को भी अच्छी तरह से रबड़ से साफ करें ये सब कर लेने के बाद CPU के सारे पार्ट को फिर से जोड़ें. आपका पीसी मॉनिटर से जरूर कनेक्ट हो जाएगा.
DeleteMere cumputar ke kibord m lignt nhi a rahi h air screen PR no signals ke bad kuch nhi a rah h
ReplyDeleteयदि आपका मॉनिटर कनेक्ट नहीं हो पा रहा और नो सिग्नल दिखा रहा है तो मॉनिटर केबल और VGA को अच्छी तरह से साफ करें. एक बात और आप रैम को भी अच्छी तरह से रबड़ से साफ करें ये सब कर लेने के बाद CPU के सारे पार्ट को फिर से जोड़ें. आपका पीसी मॉनिटर से जरूर कनेक्ट हो जाएगा.
ReplyDelete