प्रिंटर क्या है ? और ये कितने प्रकार के होते है और उनके क्वालिटी

प्रिंटर क्या है :-


प्रिंटर सूचना को स्थाई रूप से पढ़े जाने वाले रूप में प्रदान करते हैं। यह रिजल्ट का प्रोग्राम और डाटा प्रिंटेड आउटपुट प्रस्तुत करते हैं। प्रिंटर्स को इस प्रकार से वर्गीकृत किया जाता है :-
  • इंपैक्ट प्रिंटर्स
  • नॉन इम्पैक्ट प्रिंटर्स
इम्पैक्ट प्रिंटर्स इलेक्ट्रो मैकेनिकल तरीकेेेे का प्रयोग करते हैं जो हैमार्स यह पिन्स को रिबन और पेपर पर स्ट्राइक करके टेक्स्ट प्रिंट करते हैं। इम्पैक्ट प्रिंटर्स को आगेेेे निम्न प्रकार से वर्गीकृत किया जा सकता है :-

  • लाइन प्रिंटर्स
  • करैक्टर प्रिंटर्स
लाइन प्रिंटर्स  (Line Printers)


     लाइन प्रिंटर टेक्स्ट कि एक लाइन एक बार में प्रिन्ट करता है। प्रिंटिंग स्पीड 300 से 3000 लाइन्स प्रति मिनट के बीच बदलता रहता है। अलग-अलग प्रकार के लाइन प्रिंटर्स है। ड्रम प्रिंटर और चेन प्रिंटर

ड्रम प्रिंटर : 
एक ड्रम प्रिंटर में एक सिलिंड्रिकल ड्रम होते हैं जिस पर कैरेक्टर्स खुदे हुुऐ होते हैं। लाइन पर प्रत्येक प्रिंट पोजीशन केे लिए कैरेक्टर्स का एक कम्प्लीट सैट खोदा गया होता है। ड्रम को बहुत तेज स्पीड पर घुमाया जाता है। प्रत्येक लाइन की प्रत्येक कैरेक्टर पोजीशन मेंं एक मैग्नेटिक रूप से चलनेेे वाला हैमर होता है। सतह पर एम्बास किए गए कैरेक्टर पर एक हैैमर को स्ट्राइक करने से कैरेक्टर
प्रिंट होता है। प्रिंटर प्रिंट किए जाने वाले सभी कैरेक्टर
को प्रोसेसर से टेक्स्ट की एक लाइन में प्राप्त करता है। हैमर रिबन और पेपर को ड्रम पर मनचाहे कैरेक्टर
के विपरीत हिट करता है जब यह प्रिंटिंग पोजीशन में आ जाता है। इसका नॉएज लेबल हाई होता है और इसकी स्पीड 200 से 2000 लाइन्स प्रति मिनट के बीच में बदलती रहती है। ये प्रिंटर्स महँगे भी होते हैं।

चेन प्रिंटर्स :  चेन प्रिंटर एक तेजी सेेे घूमने वाली चेन का प्रयोग करता करता है जिसे प्रिंट चेन कहा जाता है। मैग्नेटिक रूप से चलने वाले हैमर्स प्रत्येक प्रिंंट पोजीशन मैं लोकेटेड होते हैं। एक लाइन प्रिंंट करने के लिए, लाइन केेेे कैरेक्टर्स मेमोरी से प्रिंटर बफर मेंं ट्रांसमिट हो जाते हैं। बैंड को हाई स्पीड पर घुमाया जाता है। बैंड को घुमाने के साथ साथ, एक हैंमर भी
एक्टिवेट होता है तबभी मनचाहा कैरेक्टर इसके सामने आता है। इस प्रकार 132 कैरेक्टर्स प्रति लाइन
वाले प्रिंटर के लिए, 132 हैमर्स रिबन को स्ट्राइक करने के लिए पोजीशन किए जाएँगे।



     प्रिंटर का नॉएज लेबल हाई होता है और इसकी स्पीड 400 से 2400 लाइन्स प्रति मिनट के बीच में होता है।

कैरेक्टर प्रिंटर्स (सीरियल प्रिंटर) (Character Printers (Serial Printer))





कैरेक्टर्स प्रिंटर एक बार में टेक्स्ट का एक कैरेक्टर प्रिंट करता है। कैरेक्टर प्रिंटर करता है यह धीमी स्पीड के प्रिंटर होते हैं इनकी प्रिंटिंग स्पीड 30 से 600 कैरेक्टर्स प्रति सेकंड तक हो सकती है। विभिन्न प्रकार के कैरेक्टर्स प्रिंटर्स है डॉट मैट्रिक्स प्रिंटर्स और लेटर क्वालिटी प्रिंटर्स।

डॉट मैट्रिक्स प्रिंटर :- डॉट मैट्रिक्स प्रिंटर सबसेेे अधिक लोकप्रिय सीरियल प्रिंटर हैैै। इसके प्रिंट हैड
में पिन्स की एक वर्टिकल ऐरे होता है। जैसे-जैसे प्रिंट हैड पेपर पर बाएं से दाएं मूव करता है, चुनी गई पिन्स
रिबन मार करती है और पेपर पर बिंदुओं से पैटर्न बनाती है।


प्रिंट हैड में 7,9,14,18 या 24 पिन्स की वर्टिकल ऐरे हो सकता है।

डॉट मैट्रिक्स प्रिंटर लेटर क्वालिटी प्रिंटर से तेज गति वाला होता है। ये प्रिंटर्स दो या तीन स्पीड्स पर अपडेट करते है। स्पीड कितनी कम होगी प्रिंटिंग क्वालिटी उतनी ही बेहतर होगी।  हायर स्पीड बढ़ा ड्राफ्ट प्रिंटिंग के लिए और लोअर स्पीड-नियर लेटर क्वालिटी (NLQ) प्रिंटिंग के लिए है अर्थात प्रिंटिंग लेटर क्वालिटी प्रिंटर जितनी ही अच्छी होती है। कई डॉट मैट्रिक्स प्रिंटर बाई डायरेक्शनल होते हैं, अर्थात ये टेक्स्ट की एक लाइन बाई से दाई ओर प्रिंट करते हैं और अगली लाइन दाएं से बाएं ओर। डॉट मैट्रिक्स प्रिंटर्स में फिक्स्ड कैरेक्टर फॉट्स नहीं होते हैं। ये स्पेशल कैरेक्टर्स और ग्राफिक्स प्रिंट कर सकते हैं बाजार में 80 कॉलम और 132 कॉलम वाले डॉट मैट्रिक्स प्रिंटर्स उपलब्ध है

👉  डॉट मैट्रिक्स प्रिंटर्स एकाउंट्स डिपार्टमेंट वेयर हाउसेज आदि में कामन है क्योंकि इनसे बहुत से एडमिनिस्ट्रेटिव कार्य जैसे मेलिंग लेबल आसानी से किए जा सकते हैं।

लेयर क्वालिटी प्रिंटर्स : 
ये प्रिंटर्स  फूल कैरेक्टर्स करते हैं, जिसका अर्थ है कोई कैरेक्टर्स डॉट्स से नहीं बना हैैैै। इस प्रकार का सबसे लोकप्रिय प्रिंटर है डिजिव्हील प्रिंटर में, प्रिंट हैड डेेज़ीफूल की तरह होती है, जिसकी आर्म्स फूल की पत्तियों के समान होती है।प्रिंट किया जाने वाला कैरेक्टर प्रिंंटर बफर मे भेजा जाता है। हब (Hub) को लगातार हाई स्पीड पर घुमाया जाता हैैै और हैंमर उचित करैक्टर कोई स्ट्राइक
करता है, जब वह अपनी पोजीशन में आता है डेजी व्हिल प्रिंटर की स्पीड 90 कैरेक्टर प्रति सेकंड होती है ये आजकल प्रयोग नहीं किए जाते हैं।

नॉन इंपैक्ट प्रिंटर्स :

नॉन इम्प्पैक्ट प्रिंटर्स थर्मल, केमिकल, इलेक्ट्रोस्टैस्टिक, लेजर बीम इंकजैट टेक्नोलॉजी का प्रयोग प्रिंटिंग के लिए करते हैं आमतौर पर नॉन इंपैक्ट प्रिंटर इंपैक्ट प्रिंटर की अपेक्षा तेज होते हैं। यह प्रिंटर्स निम्न प्रकार से वर्गीकृत किया जाते हैं :-

  1. इलेक्ट्रोमैग्नेटिक प्रिंटर
  2. थर्मल प्रिंटर
  3. इंकजैट प्रिंटर
  4. लेजर प्रिंटर


इलेक्ट्रोमैग्नेटिक प्रिंटर (Electromegnetic Printer)

ये  प्रिंटर मैग्नेटिक रिकार्ड्स तकनीकों का प्रयोग करते हैं इस तकनीकी का प्रयोग करके,आवश्यक आउटपुट एक ड्रम की सतह पर लिख जाती है। इसके बाद यह सतह मैग्नेटिक पाउडर से पास  कराई जाती है, जो
चार्ज्ड एरियाज मैं चिपक जाता है। यहां पाउडर फिर पेपर पर प्रेस किया जाता है।

थर्मल प्रिंटर  (Tharmal Printer)

इस प्रकार का प्रिंटर एक स्पेशल ही सेंसिटिव पेपर का प्रयोग करता है। इन पेपर्स पर एक स्पेशल हिट-सेंसिटिव कोटिंग होती है। जब भी पेपर पर कोई स्पॉट गर्म  की जाती है तो यह डार्क हो जाता है। कैरेक्टर डॉट्स  की मैट्रिक्स प्रिंट होता है। प्रिंट हैड में 5×7 या 7×9 छोटी-छोटी हीटिंग एलिमेंट मनचाहे एरियाज के लिए ऑन किए जाते हैं। कुछ समय बाद इन्हें ऑफ कर दिया जाता है। के बाद प्रिंट हैड अगले कैरेक्टर पोजीशन पर मूव हो जाता है। इन प्रिंटर की स्पीड 200 कैरेक्टर्स प्रति सेकंड होती है।

इंकजैट प्रिंटर  (Incjet Printers)

इंकजेट प्रिंटर्स डॉट मैट्रिक्स की तुलना में अधिक कुशल होते हैं डॉट मैट्रिक्स प्रिंटर्स की तरह ही है।
इंनजैट प्रिंटर्स में भी प्रिंट हैड होता है, लेकिन इंनजैट
के प्रिंट हैड में मेटल पिन्स नही होते हैं, जो प्रिंट हैड से नहीं निकलते हैं बल्कि इंकजेट के प्रिंट हैड में कई छोटी-छोटी नोजल्स होता है जो पेपर पर इंक स्प्रे
करती है। प्रत्येक नोजल इंसान के बाल से भी पतली होता है।
इंकजेट प्रिंटर्स इंक ड्रॉप्स की कंटीन्यूअस स्ट्रीम का प्रयोग पेपर पर कैरेक्टर्स प्रिंट करने के लिए करते हैं
इंक कि बूंदे नोजल को छोड़ने के बाद ही इलेक्ट्रिकल तरीके से चार्ज हो जाता है। इसके बाद बूँदे पेपर पर उचित पोजीशन तक इलेक्ट्रिकल रूप से चार्ज की गई डिप्लेक्सन प्लेट्स द्वारा ले जाई जाती है। प्रिंट क्वालिटी अच्छी होती है क्योंकि कैरेक्टर दर्जनों छोटी- छोटी डॉट्स को मिलाकर बनता है। ये प्रिंटर्स टेक्स्ट और ग्राफिक्स को बेहतर क्वॉलिटी तैयार करते है और यह तेज होते हैं। प्रायः सभी इंजेक्ट स्टैंडर्ड रूप से कलर ऑप्शन प्रदान करते हैं। जो अलग-अलग डिग्री के  रिजॉल्यूशन मैं होते हैं। इंकजेट प्रिंटर उच्च गुणवत्ता का प्रिंट तैयार करने में सक्षम होते हैं। जो प्रायः लेजर प्रिंटर की क्वालिटी मैच करता है एक स्टैंडर्ड इंकजैट प्रिंटर में 300 डॉट्स प्रति इंच का रिजॉल्यूशन होता है यद्यपि नए मॉडल्स में यह और बेहतर है आप चित्र में देख सकते हैं।

👉  इंकजैट प्रिंटर्स छोटे बिजनेस होम कंप्यूटर एवं अलग-अलग कंप्यूटर ऑफिसों के लिए आदर्श होते हैं।

लेज़र प्रिंटर  (Laser Printers)


लेजर प्रिंटर नॉन इम्पैक्ट टाइप प्रिंटर्स होते हैं। ये एक बार में एक पेज प्रिंट करते हैं ये प्रिंटर्स एक फोटोसेंसिटिव ड्रम पर  एक इमेज तैयार करने के लिए लेजर या किसी अन्य लाइट सोर्स का प्रयोग करते हैं कंप्यूटर इस लेजर बीम को कंट्रोल करता है जब भी इसे ड्रम से आगे पीछे भेजा जाता है यह ऑन या ऑफ होता है। रास्टर इस इस इस इस  सिद्धांत के आधार पर एक इमेज बनाती है स्कैम  सिद्धांत के आधार पर इमेज बनाता है। लेजर एक्सपोज्ड एरियाज टोनर को आकर्षित करते हैं। इसके बाद ड्रम टोनर को पेपर पर ट्रांसफर कर देता है। पेपर फिर एक फ्यूजिंग स्टेशन तक मुव करता है जहां पर टोनर पेपर में स्थाई रूप से हिट या प्रेशन के साथ फ्यूज कर दिया जाता है। इसके बाद ड्रम को डिस्चार्ज और क्लीन कर दिया जाता है। ड्रम अगले पेज की प्रोसेसिंग के लिए तैयार होता है लेजर प्रिंटर्स शांत होते हैं और यह उच्च गुणवत्ता का आउटपुट उत्पन्न करते हैं यह प्रिंटर्स महंगे होते हैं और और इनको समय-समय पर देखभाल की जरूरत होती है। स्लो स्पीड लेजर प्रिंटर्स प्रति मिनट 10 पेज या इससे अधिक उत्पन्न करते हैं और इन्हें माइक्रो कंप्यूटर्स के साथ प्रयोग किया जाता है। हाई स्पीड लेजर प्रिंटर्स जो 30 पेजेस प्रति मिनट तक उत्पन्न कर सकते हैं, वहां मिनी और लार्ज कंप्यूटर के साथ प्रयोग किया जाता है। लेजर प्रिंटर्स बड़ी वॉल्यूम के प्रिंटिंग कार्य के लिए लोकप्रिय हो रहे हैं। यह मुख्य रूप से डेस्कटॉप पब्लिशिंग कार्य के लिए प्रयोग किए जाते हैं। आप चित्र में एक लेजर प्रिंटर दिखाया गया है

लेजर प्रिंटर और इंकजैट प्रिंटर में तुलना  (Laser Printer Vs Incjet Printer) 



लेजर प्रिंटर इंकजैट प्रिंट से कई तरीकों से अलग है

  1. लेजर प्रिंटर में टोनर इंक सुखा होता है। इंकजैट प्रिंटर में यह गिला होता है।
  2. इंकजेट प्रिंटर लेजर प्रिंटर की तुलना में 10 गुना महंगा पड़ता है क्योंकि इनको जल्दी जल्दी बदलना पड़ता है
  3. इंकजेट प्रिंटर से निकला हुआ प्रिंटेड पेपर थोड़ा गिला होता है लेकिन लेजर प्रिंटर से निकला हुआ डॉक्यूमेंट नहीं।
  4. यदि आपकी प्रिंटिंग की जरूरते काम है तब इंकजेट प्रिंटर ही पर्याप्त होता है।  लेकिन यदि आप की प्रिंटिंग वॉल्यूम काफी हाई है, तो आपको एक लेजर प्रिंटर खरीदने के बारे में सोचना चाहिए

प्लॉटर्स  (Plottors)


प्लॉटर्स आउटपुट डिवाइसेज है। इन्हें सही और अच्छी क्वालिटी के ग्राफिक्स एवं ड्राइंग, कंप्यूटर कंट्रोल के अंतर्गत प्रस्तुत करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है।यह ग्राफिक्स या ड्राइंग बनाने के लिए इंकपेन या इंकजैट का प्रयोग करते हैं। सिंगल कलर या मल्टी कलर पैनो का प्रयोग किया जा सकता है। चित्र में एक प्लॉटर्स दिखाया गया है।










To Top