Android apps banana kaise sikhe - आजकल मोबाइल एप्लीकेशन का इतना बढ़ावा होता चला गया है की छोटी-मोटी कारोबार करने वाले भी मोबाइल एप्लीकेशन बना लेते हैं, इतना ही नहीं स्टूडेंट के लिए भी आज Google Play Store पर ऐसी कई एप्लीकेशन उपलब्ध है जिन्हें स्टूडेंट अपने मोबाइल फोन में इनस्टॉल करके पढ़ाई के साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं मोबाइल एप्लीकेशन क्या है उसके बारे में आपको ज्यादा बताएं उससे पहले ये जान ले कि अपनी वेबसाइट या ब्लॉग्स पर आने वाले ट्रैफिक पर नजर डाली जाए तो आज 60% ट्रैफिक मोबाइल से आ रहा है, मतलब ब्लॉग पढ़ने, वेबसाइट का इस्तेमाल करने वाली कंपनी से ज्यादा मोबाइल इस्तेमाल करने वाले है ऐसे में यदि आपका ब्लॉग या वेबसाइट मोबाइल में नहीं चलता यानी प्रतिक्रियाशील नहीं है तो जाहिर आपके ब्लॉग या वेबसाइट पर ट्रैफिक कम ही होंगे।
आप भी ऐसा ही कोई सॉफ्टवेयर बना सकते हैं और उसके बाद ढेरों पैसे कमा सकते हैं, इसके लिए आपको कई बातों का ख्याल रखना जरूरी है
देश और दुनिया में बढ़ते मोबाइल उपयोगकर्ताओं की संख्या तक पहुंच बनाने के लिए आपकी वेबसाइट या ब्लॉग मोबाइल प्रतिक्रियाशील वेबसाइट होने के साथ एप्लीकेशन से भी लेश होनी चाहिए अक्सर देखा जाता है कि मोबाइल उपयोगकर्ता ब्राउज़र खोल कर उसमें किसी ब्लॉग या वेबसाइट URL लिखकर खोलने की जहमत कम ही उठाते हैं ऐसे में यदि आपके ब्लॉग या वेबसाइट का मोबाइल एप्लीकेशन उपलब्ध हो तो आपके यूजर या आपकी वेबसाइट के उपयोगकर्ता मोबाइल एप्लीकेशन का फायदा अवश्य उठाएंगे
अपनी वेबसाइट या फिर ब्लॉग का एप्लीकेशन बनाना आसान भी है इंटरनेट पर कई वेबसाइट है जिनकी मदद से आप आसानी से मोबाइल एप्लीकेशन बना सकते हैं इस बार इन साइट से एप्लीकेशन बनाने में उनकी Advertise होती है जबकि आप खुद अपना एप्लीकेशन बनाते हैं या किसी डेवलपर से बनवाते हैं तो उसमे अपने Advertise लगाकर कमाई कर सकते हैं जिस तरह से Google Adsense की सुविधा देता है ठीक उसी तरह से एप्लीकेशन पर Advertise लगाने के लिए Google AdMob के नाम से Advertisement देने की सुविधा देता है इस तरह एप्लीकेशन के इस्तेमाल से एक और आपको अपनी वेबसाइट या ब्लॉग पर ट्रैफिक बढ़ाने में मदद मिलेगी वही AdMob के Advertisement के जरिए आप की कमाई में हो सकती है।
एक एप्लीकेशन बनाने के लिए सबसे अधिक जरूरी है कि आपको कोई न कोई Programming Language आती हो जैसे कि C, C++, VB.NET, ASP.NET, JAVA इत्यादि इसके लिए सबसे पहले Programming Language सीख लें।
PROGRAMMING LANGUAGE
C Languages
C एक Procedure Oriented Programming Language है और इसका उपयोग Windows, UNIX , Linux Operating System को बनाने के लिए किया जाता है। इस Language की विशेषता यह है कि इसमें उच्च स्तरीय Programming Language के साथ-साथ निम्न स्तरीय Language के भी सारे गुण पाए जाते हैं इसके अलावा Language में बनाए हुए Program बहुत ही तेज होते हैं और यह गणित, विज्ञान एवं System संबंधित कामों में बहुत ही उपयोगी है।
C++
C++ Object Oriented Programming Language है और इसके प्रयोग से Computer Games, Operating System इत्यादि बनाए जा सकते हैं। C++, C Language का ही एक विस्तृत रूप है, जिसे पहले "C With Class" के नाम से जाना जाता था। जिन्हें C का अच्छा ज्ञान है उसे C++ को सीखने में कोई भी समस्या नहीं आती बल्कि उसके लिए यह बहुत ही आसान बन जाती है।
JAVA
JAVA एक Pure Object Oriented Programming Language है, जिसका प्रयोग सिर्फ कंप्यूटर में ही नहीं बल्कि लैपटॉप, फोन आदि में भी किया जाता है साथ ही इसमें Application Software को बहुत ही आसानी से बनाया जा सकता है। Java बहुत ही विस्तृत Language है इसलिए इसे कई भागों में बांट दिया गया है जिसमें से एक भाग का सामान्य रूप से प्रयोग किया जाता है जिससे Core Java कहा जाता है और दूसरा भाग है Advance java कहलाता है।
Advance Java को भी तीन भागों में बाटा गया है। Java की सबसे बड़ी खासियत है इसकी Portability और Security.
VB. NET
VB.NET अधिक महत्वपूर्ण Programming Language है और सॉफ्टवेयर बनाना चाहते हैं तब तो आपको यह सीखनी ही पड़ेगी और इससे ही हम Windows के लिए Software आसानी से बना सकते हैं इसके लिए आप Visual Studio नाम का सॉफ्टवेयर इनस्टॉल करना पड़ेगा।
इसके अलावा आप PHP, HTML, CSS, Java Script भी सीख सकते हैं सॉफ्टवेयर बनाने के लिए इसकी मुख्य भूमिका होती है।
एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर कैसे बनाएं
Application Software Computer Software का एक ऐसा वर्ग है जिसे वांछित काम करने के लिए बनाया जाता है और यह सॉफ्टवेयर यूजर को कंप्यूटर को आपस में जोड़ते हैं।
Application Software को बनाना बहुत ही आसान है और आजकल इन्हीं का ज्यादातर प्रयोग किया जाता है। आज का Android फोन का जमाना है और एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर आजकल इन्हीं केेे लिए बनाए जााते हैं। Android के लिए एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर को बनाना बहुत ही सरल और इसकेेे लिए किसी प्रोग्रामिंग का ज्ञान होना आवश्यक नहीं है।
Android एप्लीकेशन कैसे बनाई जाती है
Apps Geyser
Apps Geyser Android एप्लीकेशन बनाने के लिए सबसे अच्छा और लोकप्रिय तरीका है और इसमें एप्लीकेशन 5 मिनट के अंदर बन जाती है इसमें एप्लीकेशन तो आसानी से और मुफ्त बन जाती है पर अगर आपको वो एप्लीकेशन प्ले स्टोर प्रकाशित करनी है तो आपको कुछ भुगतान करना पड़ता है। कितना भुगतान करना है यह आप Google Store में जाकर देख सकते हैं, हर एप्लीकेशन के लिए अलग अलग रकम चुकानी पड़ती है।
Step 1. इस एप्लीकेशन बनाने के लिए www.appsgeyser.com में जाए, इसके बाद Create Now बटन पर Click करें।
Step 2. फिर अपनी पसंद की Option चुने जैसे आप को क्या बनाना है :- Website, Facebook Page, Messenger या कुछ और अगर आपको चुननी है तो Website वाले icon पर Click करें।
Step 3. हम यहाँ Website वाला ऑप्शन चुन रहे हैं, अब इसके बाद Website ULR चुने और इसमें अपनी Website का URL डाले और Next वाले विकल्प पर Click करें।
Step 4. आगे पेज पर अपने App के बारे में आपको Application का नाम, Description और Icon वाला ऑप्शन सबसे अधिक महत्वपूर्ण है क्योंकि यही Android Market Place पर शेयर करने के बाद Description वहाँ दिखेगी, सब कुछ भरने के बाद Create बटन पर Click करें।
Step 5. अब लगभग सारी प्रक्रियाएं पूरी हो चुकी है और अगले पेज पर आपको Sign Up का Page दिखेगा उसमें आपको अपनी Email Id और Password डालना है। फिर आपको Sign Up बटन पर क्लिक करना है।
जब आप Sign Up बटन पर Cilck करेंगे तो आपके डाले हुए Email पर एक Mail आएगा जिसमें आपको अपनी ईमेल ID वेरीफाई करवानी है।
जब आप अपनी ईमेल ID वेरीफाई कर लेंगे तो आपके सामने Dashboard ओपन हो जाएगा जिसके ऊपर से आप अपनी Application डाउनलोड भी कर सकते हैं।
इस पूरी प्रक्रिया में आप को सिर्फ 5 से 10 मिनट लगेंगे और आपको अपनी पसंद की एप्लीकेशन मिल जाएगी।
पॉपुलर सॉफ्टवेयर जनरेटर
MOBILOUD
Mobiloud की मदद से WordPress यूजर्स के लिए एप्लीकेशन बनाई जा सकती है। Mobiloud खास WordPress के लिए ही है, अगर आपकी साइट WordPress पर आए तो आप बिना किसी Coding के आसानी से अपनी एप्लीकेशन Mobiloud की सहायता से बना सकते हैं।
IBUILDAPP
Ibuildapp की मदद से बिना Coding के एक Professional Application बना सकते हैं इसको प्रयोग करना बहुत ही आसान है और यह Android एप्लीकेशन के लिए बहुत डिजाइन उपलब्ध कराता है।
ANDROMO
वेबसाइट – http://www.andromo.com
MOBINCUBE
Mobincube से भी कुछ भी मिनट में बिना किसी टेक्निकल नॉलेज के एप्लीकेशन बन जाती है और इसे बनाने के लिए आपको किसी की मदद की जरूरत नहीं है। बस कुछ मिनट में अपनी पसंद की एप्लीकेशन बनाइए और अपलोड करें।
वेबसाइट – http://www.mobincube.com
इसके अलावा अगर आपने अभी-अभी प्रोग्रामिंग सीखी है तो आप शुरुआत एक छोटे सॉफ्टवेयर से करें और उससे सीखें। इसके लिए आपके पास अपना कंप्यूटर या लैपटॉप का होना भी जरूरी है लगातार अभ्यास करते रहें और मुश्किलों को खुद से सुलझाएं ताकि आप में आत्म विश्वास आए और आप एक अच्छा सॉफ्टवेयर बना सकें। इंटरनेट में आपको लाखों शिक्षण मिल जाएंगे जिससे आप मदद लें सकते हैं। इसके अलावा आप ऑनलाइन भी क्लासेस ले सकते हैं। आजकल ऑनलाइन भी इससे संबंधित कोर्सेज कराए जाते हैं और इसके लिए आपको खर्च करना पड़ेगा और अगर आप बिना खर्च के सॉफ्टवेयर बनाना सीखना चाहते हो तो यूट्यूब पर भी कई वीडियो उपलब्ध है जो सब कुछ सिखाते हैं और इसमें कोई भी खर्च भी नहीं होता।
अगर आपको प्रोग्रामिंग अच्छे से आती है तो आप आसानी से एक छोटा सॉफ्टवेयर स्वयं बना सकते हैं जैसे कि लाइब्रेरी ,स्कूल, गेम या कॉलेज का सॉफ्टवेयर पर अगर किसी ऐसे सॉफ्टवेयर को बनाने की सोच रहे हैं जिससे आप अच्छे पैसे कमा सके या प्रसिद्ध हो सके तो आपको और जानकारी लोगों की मदद लेनी चाहिए क्योंकि एक ही इंसान सब काम नहीं कर सकता मतलब की प्रोग्रामिंग प्रोग्रामर करेगा, वही सॉफ्टवेयर का डेटाबेस को देखने का काम कोई और करेगा, सॉफ्टवेयर डिजाइन करने के लिए कोई और होगा और सॉफ्टवेयर टेस्टिंग का काम कोई और करेगा। एक ही व्यक्ति के पास सब काम करने का ना तो समय हो सकता है, नहीं पूरा ज्ञान, सारी कंपनियां ऐसे ही काम करती हैं, वह हर काम के लिए अलग टीम होती है ताकि सबसे अच्छा सॉफ्टवेयर बना सकें, इसके लिए आप भी अपनी टीम बनाकर काम कर सकते हैं।