Windows 7,8,10 Computer Ke Hard Disk Partition Kaise Kare

Windows 7,8,10 Computer ke Hard Disk Partition kaise kare


Hard disk partition kaise kare - आज हम इसी के बारे में सीखेंगे की Hard disk partition kaise banaye ? जब हम अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में ऑपरेटिंग सिस्टम इनस्टॉल करते हैं तो उसमें आपको केवल C Drive ही मिलती है, बहुत से लोगों को  यह मालूम नहीं होता कि  किस तरह से  हार्ड डिस्क में पार्टीशन (Hard Disk Partition) बनाया जाता है। जैसे की हम जानते हैं कि हम कंप्यूटर में जो भी डाटा को स्टोर करते हैं वह डाटा हार्ड डिस्क में स्टोर होती है और हार्ड डिस्क में पार्टीशन का अर्थ यह है कि हार्ड डिस्क को अलग अलग ड्राइव में बांटना जैसे D और E ड्राइव्स। हार्ड डिस्क में पार्टीशन करने से हमें यह फायदा मिलता है कि हम अपने डाटा को अलग अलग ड्राइव्स में स्टोर कर सकते हैं अगर कभी हमारे ऑपरेटिंग सिस्टम में समस्या आती है और हमें ऑपरेटिंग सिस्टम को दोबारा इनस्टॉल करना पड़ता है तो हमारा डाटा सुरक्षित रहता है क्योंकि हमने अपने डाटा को C ड्राइव में नहींं किसी अन्य ड्राइव में स्टोर किया है क्योंकि ऑपरेटिंग सिस्टम इंस्टॉलेशन के समय हमें C ड्राइव को फॉर्मेेट करना पड़ता है और अगर हम C ड्राइव में ही अपना सारा डाटा को स्टोर करेंगे तो कभी ऑपरेटिंग सिस्टम  को दोबारा इनस्टॉल करना पर जाता है और अगर हमने अपने डाटा का बैकअप नहीं लिया हो तो हमारी सारी महत्वपूर्ण डाटा डिलीट हो जाएगी इसलिए हम हार्ड डिस्क में पार्टीशन बनाते हैं और अपने डाटा को हार्ड डिस्क के अलग-अलग भागों में मतलब अलग-अलग ड्राइव्स में स्टोर करतेे हैं।

Windows 7 में हार्ड डिस्क के पार्टीशन कैसे करें !

दोस्तों अगर आपने आज तक अपने हार्ड डिस्क में पार्टीशन नहीं किया हो तो आपको ये पोस्ट जरूर पढ़ना होगा। इसके लिए आपको कोई भी सॉफ्टवेयर को डाउनलोड करने की कोई जरूरत नहीं है, आप अपने Windows ऑपरेटिंग सिस्टम का इस्तेमाल कर बहुत आसानी से हार्ड डिस्क में पार्टीशन बना सकते हैं। पार्टीशन करने से आपको बहुत सारे फायदे होते हैं जैसे :- 

> सिस्टम को फॉर्मेट करने में आसानी होती है।
> डाटा को खोजने में आसानी होती है।
> आप हार्ड डिस्क Drive के पार्टीशन के साइज को कम या ज्यादा कर सकते हैं,
> आप अपने सिस्टम में अनेक पार्टीशन बना सकते हैं जैसे कि D, E, F इत्यादि।

हार्ड डिस्क में पार्टीशन बनाने के लिए निम्नलिखित स्टेप्स  का पालन करें -

1. पहले आप अपने कंप्यूटर से My Computer पर  Right Click करें, उसके बाद "Manage"  बटन पर क्लिक करें।

Windows 7,8,10 Computer ke Hard Disk Partition kaise kare


2. अब एक नया Windows खुलेगा आप उस Windows से "Disk Management" पर क्लिक करें उसके बाद जिस ड्राइव को पार्टीशन करना चाहते हो उस ड्राइव पर Right क्लीक करके "Shrink Volume" पर  क्लिक करें।

Windows 7,8,10 Computer ke Hard Disk Partition kaise kare


3. अभी एक नया Windows आपके सामने आएगा, इधर आपको ड्राइव सेलेक्ट करना होगा मतलब आप जो ड्राइव पार्टीशन करोगे वो  कितने GB का होगा या सेलेक्ट करना होगा। इधर आपको एक बात ध्यान में रखना है कि अगर आप 10 या 20 GB के एक ड्राइव करोगे तो आपको उस बॉक्स पर 10240 या 20480  टाइप करना है मतलब 1 MB के हिसाब से सेलेक्ट होगा 1GB = 1024 MB, आप शायद समझ गए हो। साइज टाइप करके "Shrink" बटन पर क्लिक करें।



Windows 7,8,10 Computer ke Hard Disk Partition kaise kare


4. उसपर ठीक तरह से साइज टाइप करने के बाद आपके एक ड्राइव बन जाएगा जिसका नाम होगा "Unallocated" अभी इसको पब्लिश करना होगा, पब्लिश करनेेे के लिए आप उस ड्राइव पर Right Click करें उसके बाद "New Simple Volume" पर क्लिक करें।


Windows 7,8,10 Computer ke Hard Disk Partition kaise kare


5. अभी आपके सामने एक नया Windows आएगा आप सिर्फ "Next" पर क्लिक करें।


Windows 7,8,10 Computer ke Hard Disk Partition kaise kare



6. फिर से और एक Windows आएगा उसमें से भी आप "Next" पर क्लिक करें।


Windows 7,8,10 Computer ke Hard Disk Partition kaise kare


7. अभी जो विंडो जाएगा आप उसमें से Drive Letter सेलेक्ट कर सकते हो अगर नहीं करना चाहते हो तो कोई बात नहीं, सिर्फ "Next" पर क्लिक करें।


Windows 7,8,10 Computer ke Hard Disk Partition kaise kare


8. अब फिर से एक Window आएगा इसमें से आप ड्राइव को नाम दें सकते हैं अगर नहीं देना चाहते हो तो कोई बात नहीं बाद में भी नाम बदल सकते हो, सिर्फ "Next" बटन पर क्लिक करें।


Windows 7,8,10 Computer ke Hard Disk Partition kaise kare


9. बस काम हो गया है अभी "Finish" बटन पर क्लिक करें।


Windows 7,8,10 Computer ke Hard Disk Partition kaise kare



10 . दोस्तो अभी आप अपने "My Computer" पर जाकर देखें अभी जो ड्राइव आपने बनाया है वो दिख जाएगा देखिए मैंने नीचे की ड्राइव को अभी पार्टीशन किया है।


Windows 7,8,10 Computer ke Hard Disk Partition kaise kare



प्रिय पाठकों, मैं आशा करता हूं की आपको हमारा हार्ड डिस्क पार्टीशन कैसे करें? पर ये पोस्ट काफी पसंद आया होगा। अगर आपको यह पोस्ट अच्छा लगा हो तो इससे जरूर अपने दोस्तों के साथ शेयर करें। हमने कोशिश किया है की " हार्ड डिस्क पार्टीशन कैसे करें?" की संपूर्ण जानकारी आसान और सरल रूप में वर्णन कर सकें। यदि आपको और अधिक जानकारी की आवश्यकताा है तो आप यहां क्लिक करके पढ़ सकतेे हैं अगर आपको कोई भी उलझन हो तो नीचे कमेंट करके सूचित करें, आपको तुरंत सही और सटीक सूचना आपके इच्छित विषय से संबंधित दी जाएगी। यदि आप हमसे संपर्क करना चाहतेे हैं या आपके पास कोई सुझाव हो तो आप हमसे संपर्क करें। !! धन्यवाद !!
To Top