अगर आप महंगा स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं। लेकिन आप का बजट कम है ऐसे में आपके लिए refurbished फोन एक अच्छा ऑप्शन है। भारत में नए स्मार्टफोन के साथ साथ Refurbished स्मार्टफोन का बाजार भी तेजी से बढ़ रहा है। बाजार में तमाम दुकानों और बहुत सी इ-कॉमर्स साइट Refurbished स्मार्ट फोन में डील करता है।
रेफर्बिशेड फोन का मतलब...
कई बार लोग ई कॉमर्स साइट में स्मार्टफोन खरीदते हैं और फिर कुछ दिन बाद उनमें कुछ दिक्कत बताते हुए वापस कर देते हैं। या फिर कई बार स्क्रैच के चलते फोन वापस आ जाते हैं। इसके बाद कंपनी इन्फॉर्म को रिपेयर कर फिर से बाजार में उतारती है। इन्हें ही रेफर्बिशेड फोन कहा जाता है। कंपनी की ओर से इन्हें पूरी जिम्मेदारी और रेफर्बिशेड फोन कहकर ही बेचा जाता है। ऐसे में अगर आप पुराना या रेफर्बिशेड स्मार्टफोन खरीद रहे हैं तो बेहतर डील के लिए आपको कुछ बातों का ख्याल रखना बेहद जरूरी है।
क्या है सबसे जरूरी
रेफर्बिशेड फोन को खरीदने से पहले चेक कर ले कि वहां फोन किसी खास नेटवर्कर पर लॉक तो नहीं किया गया है। ऐसे होने पर उस नेटवर्कर पर आपका फोन काम नहीं करेगा। रेफर्बिशेड फोन खरीदने पर आप किसी खास नेटवर्क से बंधे नहीं होते हैं, अपनी पसंद के नेटवर्क और डाटा प्लान का चुनाव कर सकते हैं। अगर फोन किसी नेटवर्क पर लॉक है तो उसे अनलॉक करवा लें क्योंकि इसके लिए कई बार कंपनियो पैसे मांगती है जो आपको फोन की कीमत को बढ़ा देगा
रेफर्बिशेड फोन खरीदने से पहले सबसे जरूरी और ध्यान देने वाली बात यह है कि जिस भी स्टोर या विक्रेता से आप फोन को खरीद रहे हैं वो विश्वसनीय हो। इसके साथ ही आप जो फोन खरीदना चाहते हैं उसके बारे में पहले पता कर लें की फोन चोरी का तो नहीं है। बाजार में रेफर्बिशेड फोन को चेक करने के लिए तमाम कंपनियां या वेबसाइट मौजूद हैं।
आगे पढ़ें : नकली न हो माल...
पुराने स्मार्टफोन को खरीदने से पहले एक और बात ध्यान रखे की उनके साथ दी गई सभी एसेसरीज ओरिजिनल हो। फोन की एसेसरीज ओरिजिनल ना होने पर फोन की वॉल्यू काम हो जाता है। इसके साथ ही नकली एसेसरीज इस्तेमाल करने से फोन की परफॉर्मेस पर भी असर पड़ता है। ऐसे में फोन के साथ मिलने वाली सारी एसेसरीज को अच्छे से जांच लें।
रेफर्बिशेड फोन को खरीदने से पहले उस फोन से जुड़ी डिटेल्स ले लें। इसके साथ ही, फोन की वारंटी डेट को भी चेक कर लें। इसके अलावा डिवाइस के वारंटी पेपर भी होना चाहिए। ज्यादातर स्मार्टफोन कंपनी अपने डिवाइस पर 60 दिन और 12 महीनो वॉरंटी ऑफर देता है। वारंटी कई बार कंपनियां बिल के आधार पर देता है ऐसे में जहां से भी आप पुराना फोन खरीद रहे हैं उसके साथ उसका बिल जरूर ले।
आगे पढ़ें : क्वालिटी पर भी दें ध्यान
हर SD कार्ड की होती है अपनी खाशियत, खरीदें तो ध्यान रखे ये 3 बातें
5. क्वालिटी भी करें चेक
रेफर्बिशेड फोन को खरीदने से पहले उसकी क्वालिटी को चेक कर लें। जाहिर है कि नए और पुराने फोन की कंडीशन में अंतर होगा। ऐसे में यहां देख ले कि जिस पुराने स्मार्टफोन की कीमत आप चुका रहे हैं जो उस लायक है भी या नहीं। इसके लिए ई-कॉमर्स साइट प्रोडक्ट के साथ कंडीशन पुअर, एक्सीलेंट या गुड जैसे विकल्प देता है।
आगे पढ़ें : क्वालिटी पर भी दें ध्यान
हर SD कार्ड की होती है अपनी खाशियत, खरीदें तो ध्यान रखे ये 3 बातें
5. क्वालिटी भी करें चेक
रेफर्बिशेड फोन को खरीदने से पहले उसकी क्वालिटी को चेक कर लें। जाहिर है कि नए और पुराने फोन की कंडीशन में अंतर होगा। ऐसे में यहां देख ले कि जिस पुराने स्मार्टफोन की कीमत आप चुका रहे हैं जो उस लायक है भी या नहीं। इसके लिए ई-कॉमर्स साइट प्रोडक्ट के साथ कंडीशन पुअर, एक्सीलेंट या गुड जैसे विकल्प देता है।
Post a Comment
0Comments