यहां हम आपको ऐसे स्क्रीन लॉक के बारे में बता रहे हैं, जिसको अगर आप अपने फोन में लगा देते हैं तो कोई भी आपके फोन का लॉक नहीं तोड़ पाएगा। क्योंकि इसमें फोन पैटर्न या पासवर्ड से अनलॉक नहीं होगा फोन को अनलॉक करने के लिए फोन के वॉल्यूम बटन को अप और डाउन करना होगा। आप कितनी बार वॉल्यूम बटन को आप और डाउन करना चाहते हैं ये सिलेक्ट करना होगा। लॉक को यूज करने के लिए Google Play Store से एक ऐप्स डाउनलोड करना होगा इसका नाम के Knote App Lock है। इसका साइज 2.11 MB है। इस लॉक से फोन की ऐप्स जैसे Facebook, WhatsApp गैलरी आदि को भी लॉक कर सकते हैं।
ऐसा काम करता है ऐप
फोन में इंस्टॉल होने के बाद ऐप आपको पासवर्ड सेट करना होता है। पासवर्ड में आपको यह सिलेक्ट करना होगा कि आप वॉल्यूम बटन को कितनी बार अप और डाउन फोन को अनलॉक करना चाहते हैं 2,4,5 जैसे ऑप्शन दिए जाते हैं।
क्यों है यूजफुल
अक्सर पासवर्ड या पैटर्न लॉक से फोन लॉक करने पर भी दूसरे लोग पासवर्ड या पैटर्न लॉक याद कर लेते हैं और किसी का भी फोन अनलॉक कर देते हैं। इस ऐप को यूज करने से ऐसा नहीं होगा। इस लॉक को आसानी से कोई समाज भी नहीं पाएगा
आगे जाने ऐप को यूज करने की प्रॉसेस.....
Step 1
ऐप इंस्टॉल करने के बाद कुछ गाइडलाइन मिलेगा उन्हें पढ़कर स्किप कर दें। अब नया पेज ओपन होगा जिसमें पासवर्ड सेटअप करना होगा।
यहां आपको Volume Button को अप-डाउन का पैटर्न सिलेक्ट करना है, जो फोन को अनलॉक करने में यूज होगा। यहां आप को यह भी चुनना होगा कि कितने बार बटन को अप करेंगे और कितनी बार डाउन।
अगर आप 4 ऑप्शन के साथ 2 बार वॉल्यूम बटन को अप और 2 बार डाउन करने का पैटर्न चुनते हैं तो यही आपका फोन को अनलॉक करने का तरीका बन जाएगा। इस पैटर्न को आपको कन्फ़र्म करना होगा।
Step 4
अब पासवर्ड रिकवरी के लिए Questions सिलेक्ट कर उसका आंसर फिल करके Setup पर टैप करें। ये आपके पैटर्न भूल जाने पर काम आएगा।
अब आपके सामने एक नोट पेड ओपन हो जाएगा।आपने जो पैटर्न सिलेक्ट किया था वही डालें। Volume Button को दो बार अप और डाउन करें। नया पेज ओपन होगा। जिसमें तीन लाइन पर टैप करें।
नए पेज में स्क्रीन लॉक टैप करें। यहां आपको स्क्रीन लॉक को ऑन करके Method One को सिलेक्ट कर लें। आप 2 मैसेज मिलेंगे उन्हें Enable और Yes कर लें और बैक आ जाएं।
लॉक Enable हो गया है अब आपको फोन को अनलॉक करने के लिए वॉल्यूम बटन को अप और डाउन करना होगा। जो पैटर्न आपने पहले से सेलेक्ट किया था वही हमेशा काम करेगा।
Post a Comment
0Comments