Hello friends, फेसबुक पोस्ट notification turn off कैसे करें या Facebook पर पोस्ट notification कैसे बंद करें या रोके आप ये जानना चाहते हैं तो आप सही जगह आए हैं आज मैं आपको इस आर्टिकल में यही बताने वाला हूं तो दोस्तों मैंने अपना पहले आर्टिकल भी Facebook के बारे में लिखा है जो लोगों ने बहुत पसंद किया है और बहुत से लोगों ने पोस्ट notification के बारे में कहा है और notification से उनको बहुत प्रॉब्लम हो रहा है तो ये आर्टिकल से उन लोगों के प्रॉब्लम और आपके सभी का Problem हो रहे हैं। तो ये आर्टिकल से उन लोगों की Problem और आपके सभी के Problem Solve हो जाएगा। मैं आपको बहुत ही Simple Method (तरीके) से समझाऊंगा जो आपको बहुत ही आसानी से समझ में आ जाएगा।
आज की दुनिया में Facebook की ऐसी लत लग गई है जो एक चाय के बराबर है जैसे पहले के लोग सुबह उठ कर चाय पीते थे और अब क्या है सुबह उठ कर सबसे पहले Facebook, WhatsApp चेक करते हैं और बिना Facebook इस्तेमाल किए लोगों का मान नहीं लगता है मतलब उनको ऐसा लगने लगता है जैसे वह बहुत अकेले हो अब तो आपको समझ में आ गया होगा मैं क्या कहने वाला हूं तो आज की दुनिया में Facebook WhatsApp के बिना रहना Impossible है जिनको इस की लत लगी है।
Facebook पर पोस्ट Notification बंद क्यों करे?
ये सवाल आप पर निर्भर करता है आपको नोटिफिकेशन पसंद है मतलब जैसे आपके दोस्त ने आपको अपने फोटो में टैग किया है उस पर जो भी कमेंट आ रहा है वो आपके नोटिफिकेशन बॉक्स अभी आ जाएगी अगर आपको अपने दोस्त के कमेंट पसंद है तो आप नोटिफिकेशन बंद नहीं करेंगे वैसे बात तो ये भी है किसको अपने दोस्त पसंद नहीं है जो आप उनकी नोटिफिकेशन बंद करना चाहते हैं परंतु बात ये है आपके दोस्त लिस्ट में बहुत से ऐसे दोस्त बन जाते हैं जो आप उन्हें नहीं जानते परंतु उन के नोटिफिकेशन से आप परेशान हो जाते हैं इसलिए आप नोटिफिकेशन बंद करना चाहते हैं
और एक बात ये भी है जब आप ग्रुप या पेज पर कमेंट करते हैं तो आपके बाद में जो भी कमेंट करता है तो आपके पास नोटिफिकेशन आना शुरू हो जाते हैं इसलिए आप परेशान होने लगते हैं और ये देखकर Facebook के CEO ने इसका Solutions(समाधान) निकाला है जो अब तक बहुत कम लोगो को पता है तो आप उस Solutions (समाधान) की बात कर रहे हैं जो अब मैं आपको बताने वाला हूं।
कैसे पता करें Facebook पोस्ट में आपको किसने टैग किया है ?
ये पता करना बहुत आसान है पर मैं इसलिए बता रहा हूं बहुत से New User है जिसको Facebook के बारे में ज्यादा knowledge ( जानकारी) नहीं है। जब आपके पास कोई नोटिफिकेशन आता है तो आप उस पर क्लिक करें जिसने भी आपको टैग किया है उसका नाम सबसे ऊपर होगा मतलब पोस्ट के ऊपर उसका नाम होगा और आप इसी तरह पता लगा सकते हैं आपको किसने टैग किया है।
Facebook पर पोस्ट Notification कैसे बंद करे ?
अब आप समझ तो गए हैं कौन आपको पोस्ट में टैग करता है अब आप फेसबुक पोस्ट Notification बंद करने के नीचे बताये गये अनुसार फॉलो करें
Step 1. सबसे पहले आप अपना Facebook अकाउंट लॉगिन करें ईमेल और पासवर्ड डालकर और आपको Facebook Lite Apps इस्तेमाल नहीं करना है, आप Google Chrome browser इस्तेमाल कर सकते हैं।
Step 2. अब आप Notification बॉक्स वाले आइकॉन जो कि Bell जैसा होता है उस पर क्लीक करें और यहा जो भी कॉमेंट या टैग के Notification आ रहे हैं उस पर क्लिक करें।
अभी आपने Facebook post notification turn off यानी बंद कर दिया है अब इस पोस्ट से आपको कोई notification नहीं मिलेगा।
इसी तरह आप Facebook post notification बंद कर सकते हैं और आपको कैसे लगा ये आर्टिकल अगर अच्छा लगा हो तो जरूर अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करें और ऐसी और Facebook से रिलेटेड आर्टिकल को पढ़ने के लिए हमारे साइट पर हर रोज Visit करते रहे।
Post a Comment
0Comments