बधाई हो, आपने ब्लॉगर की हेल्प से फ्री में एक ब्लॉग बना लिया है, या फिर आप Free Blog शुरू करने की सोच रहे हैं? तो फिर मेरा यह पोस्ट पढ़ें जिसमें मैने पूरे डिटेल के साथ बताया है कि ब्लॉग शुरू करने से पहले क्या करना चाहिए।
आज की ये पोस्ट उन सभी लोगों के लिए है, जिन्होंने ब्लॉगर पर फ्री में ब्लॉग Create कर लिया है या फिर करने जा रहे हैं, क्योंकि आज मैं इस पोस्ट में आपको बताऊंगा कि ब्लॉगर पर फ्री में ब्लॉग शुरू करने के बाद क्या करना चाहिए।
इस पोस्ट में मैं कुछ जरूरी और बेसिक स्टेप बताऊंगा जो कि एक ब्लॉग को सेटअप, करने के लिए बहुत ही जरूरी होते है। तो इस पोस्ट को ध्यान से पढ़िए क्योंकि इन स्टेप की हेल्प से आप बहुत ही आसानी से अपने ब्लॉग को सेट कर सकते हैं।
इस पोस्ट में मैं कुछ जरूरी और बेसिक स्टेप बताऊंगा जो कि एक ब्लॉग को सेटअप, करने के लिए बहुत ही जरूरी होते है। तो इस पोस्ट को ध्यान से पढ़िए क्योंकि इन स्टेप की हेल्प से आप बहुत ही आसानी से अपने ब्लॉग को सेट कर सकते हैं।
Blogger पर Free Blog बनाने के बाद क्या करे Full Guide हिंदी में!
Step 1. Custom Domain Name
हम सब जानते हैं कि ब्लॉगर अच्छा मार्ग है ब्लॉगिंग के लिए और यहां पर अपनी वेबसाइट को एक Subdomain name (ex.Yourname. blogspot.com) शुरू कर सकते हैं परंतु एक Custom Domain नाम ब्लॉग के लिए बहुत ही जरूरी होता है।
इसलिए ब्लॉग को स्टार्ट करने के बाद आप Subdomain को Custom Domain में चेंज कर अपने ब्लॉग को एक professional look दे सकते हैं (ex. - yourname. com) इसके लिए आपको किसी भी Hosting की जरूरत नहीं होता क्योंकि Blogger खुद ही आपकी साइट को Host करता है।
और अगर आप चाहते हैं कि आपका AdSense Account 6 महीने से पहले ही Approved हो जाए तो इसके लिए आपको Custom Domain से Adsense approval मिलने के chance 100% बढ़ जाते हैं। अगर आप नही जानते कि Domain नाम कैसे खरीदते हैं। तो ये हमारे ये पोस्ट में पढ़ें ब्लॉगर के लिए Custom Domain कैसे खरीदें। इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप आसानी से Custom Domain खरीद सकते हैं।
Step 2.Responsive And SEO Friendly Template.
ब्लॉग के लिए सबसे जरूरी होता है उसका Look आता है उसके डिजाइन से हमारा ब्लॉग कितना भी अच्छा क्यों ना रहे परंतु उसका डिजाइन अच्छा नहीं होगा तो ब्लॉग किसी भी काम का नहीं। और डिजाइन के साथ साथ सबसे जरुरी होता है की ब्लॉग का डिजाइन कितना Responsive है, क्योंकि आजकल 60% वेबसाइट पर Traffic मोबाइल से आता है और अगर इससे हमारे वेबसाइट/ब्लॉग मोबाइल Friendly नहीं होगा तो हमें Traffic जीरो ही मिलेगा।
आप ब्लॉग के सबसे अच्छा डिजाइन के लिए सिर्फ दो ऑप्शन है। पहला आपको Coding आना चाहिए ताकि अपने Coding के मदद से अपने ब्लॉग को अच्छा डिजाइन कर सके और दूसरा ये कि आप किसी Custom Template का इस्तेमाल करें जो कि Responsive Template और Mobile Friendly हो।
इसलिए ब्लॉग को स्टार्ट करने के बाद एक Responsive template सेलेक्ट करना भी बहुत जरूरी स्टेप होता है।
Step 3. Important Pages.
ब्लॉग Create करने के बाद कुछ important
Pages उदाहरण के लिए - About me, Privacy policy, Contact Us. को ब्लॉग में जरूर Add लेना चाहिए। ब्लॉग पर आने वाले Visitors को Attract करने के लिए ये पेज बहुत जरुरी होता है।
ब्लॉग पर आने वाले New Visitors के लिए About me पेज जरुरी होता है इस पेज के मदद से New Visitors को ब्लॉग के Author और ब्लॉग के बारे में जानने को मिलता है और आप About me पेज को मजेदार बनाएंगे तो आपके Visitors आपके ब्लॉग पर फिर से आने के लिए Attracted होंगे।
About me के तरह Contact Us पेज भी बहुत जरूरी होता है। ब्लॉग के पढ़ने वाले और ब्लॉग के (Author) लेखक के बीच में संपर्क के लिए ये पेज बहुत ही फायदेमंद और अच्छा होता है।
Step 4. Comments System.
जब भी आप अपने ब्लॉग पर किसी के विषय से रिलेटेड कोई भी पोस्ट शेयर/पब्लिश करते हैं तो आप अपने रीडर्स को उस विषय के बारे में बता रहे होते हैं और उस विषय के नॉलेज अपने रीडर्स तक पहुंचा रहे होते हैं।
इसलिए आपके अलावा आपके पाठकों को भी पूरा पावर होना चाहिए कि वो भी उस विषय के बारे में अपना राय रख सके या फिर उस विषय से जोड़ी कोई भी प्रश्न पूछ सकते हैं और ऐसा तभी पॉसिबल हो पाएगा जब अपने ब्लॉग में Comment System को लागू करेंगे।
Comment System से ब्लॉग का SEO और Traffic भी Increase (बढ़ाना) होता है इसलिए जब भी कोई Person (व्यक्ति) आपके ब्लॉग पर कमेंट करेगा तो कमेंट करने के बाद वो ब्लॉग पर निश्चित रुप से दोबारा Visit करेगा।
Step 5. Social Media Promotion.
ब्लॉगिंग स्टार्ट करने के बाद एक और जरूरी Thing (जरूरी) होता है। ब्लॉग/वेबसाइट को ज्यादा से ज्यादा Promote करना चाहिए क्योंकि जितना आप अपने ब्लॉग को प्रमोट करोगे उतना ही आपका ब्लॉग Popular (लोकप्रिय) होता जाएगा।
ब्लॉग को Promote करने का सबसे अच्छा जगह है। Social media,Facebook, Google, Twitter और बहुत कुछ पर अपने ब्लॉग से रिलेटेड पेज या Group Create कीजिए और अपने ब्लॉग को ऐसे लोगों तक टारगेट कीजिए जो आप के नीचे से रिलेटेड सामान को पसंद करते हैं क्योंकि सोशल मीडिया आज के टाइम पर बहुत ही लोकप्रिय जगह है जहां पर हर दिन बहुत टाइप्स की गतिविधियों होता रहता है।
आजकल Facebook सबसे बड़ा और लोकप्रिय सोशल मीडिया साइट है और यहां पर किसी भी वेबसाइट को विज्ञापन माध्यम से बढ़ावा भी किया जा सकता हैं। जिन्हें फेसबुक खुद प्रायोजित करता है परंतु इसके लिए आपको थोड़े बहुत पैसा खर्च करने होंगे विज्ञापन करने के लिए भारत में Facebook पर अधिकतम 60₹ से किसी भी Site/Blog की विज्ञापन की जा सकती है।
Step 6. Blog Ko Google Me Submit Kare.
ब्लॉग बनाने के बाद हर ब्लॉगर यही सोचता है कि ब्लॉग पर ज्यादा से ज्यादा Traffic कैसे आए हैं ब्लॉग के CEO को increase (बढ़ावा देना) Traffic तभी बढ़ेगा जब आपका ब्लॉग और सभी पोस्ट Search Engine (Google) पर दिखाई देगा।
इसलिए ब्लॉग Create ब्लॉग को सभी सर्च इंजन खास तौर पर गूगल में Submit करना बहुत जरुरी होता है। इसलिए आप जानते हैं कि Google सबसे ज्यादा लोकप्रिय और अच्छा सर्च इंजन है। जिसका इस्तेमाल लगभग पूरी दुनिया कर रहा है इसलिए ब्लॉक के ट्राफिक को (Increse) बढ़ावा करने के लिए ये बहुत जरूरी है।
Step 7. Blog Me Basic CEO Ke Liye Meta tag Add Kare.
जब हम नया ब्लॉग Create करते हैं तो हमारे Readers(पाठको) ब्लॉग पर Visit करके जान लेते हैं ब्लॉग किस बारे में हैं,ब्लॉग का टाइटल क्या है और आदि। परंतु (Readers) पाठकों के अलावा सर्च इंजन (गूगल) को भी अपने ब्लॉग के बारे में बताना बहुत जरुरी होता है ताकि सर्च इंजन आपके ब्लॉग को भी सर्च पेज पर ला सके।
सर्च इंजन को अपने ब्लॉग के बारे में बताने के लिए हम इस्तेमाल करते हैं। Meta Tag मूल रूप से HTML Code होता है जिन्हें ब्लॉग में Add करके ब्लॉग को सर्च इंजन Friendly (अनुकूल) बनाया जाता है।
Meta tag के द्वारा ब्लॉग के Title, Description, Keywords, About author, Location को सर्च इंजन तक पहुंचाता है।
Step 8. Blog and Google Webmaster Tool Me XML Sitemap File Ko Add Kare.
XML Sitemap फाइल किसी भी वेबसाइट/ब्लॉग में जितने भी वेब पेज/पोस्ट होता है उनका एक Specific Directory फाइल होता है।
अगर Regular Crawling के समय आपका वेबसाइट/ब्लॉग सर्च के माध्यम से crawl नहीं हो पाता तो सर्च इंजन (Google, Yahoo, Bing) ब्लॉग के sitemap फाइल की मदद से Missing पेज/पोस्ट को Recrawl कर सकते हैं।
इसलिए सभी Bloggers को ब्लॉग बनाने के बाद ब्लॉग और Google Webmaster टूल में XML Sitemap फाइल को जरूर Add करना चाहिए ताकि ब्लॉग के सभी पेज पूरी तरह से Cral हो और सर्च इंजन पर Show हो।
Sitemap Regular Bloggers (ex. blogspot.com) और स्वयं की मेजबानी (example. com) दोनों के लिए वैध है इसलिए हर कोई इसका इस्तेमाल कर सकता है।
Step 9. Blog Ko Feedburner Se contact Karke RSS Feed Create Kare.
अपने Email-Subscription तो सुना ही होगा और लगभग सभी वेबसाइट पर देखा होगा। Subscribe ब्लॉग का Widget वास्तव में Email Subscription का मतलब होता है जब कोई भी Reader आपके ब्लॉग को Subscribe करता है तो ब्लॉग के New/latest पोस्ट खुद ही उस reader के ईमेल पर send हो जाता है
Email Subscription के लिए Feedburner बहुत ही जरुरी tool है जिसे खुद Google ने ही बनाया है। ब्लॉग को Feedburner से Contact करना बहुत ही आसान है बस आपके पास खुद का जीमेल अकाउंट होना चाहिए।
Gmail-Subscription ब्लॉग के Traffic को बनाए रखने में हमारे बहुत मदद करता है। इसलिए नया ब्लॉग को Feedburner से कनेक्ट करके RSS Feed Create करना बहुत जरुरी हैं।
Step 10. Important Widget install Kare.
Responsive Template सेटअप करने के बाद उस template में कुछ Important Widget भी Add कर लेना चाहिए। एक Social Share, Facebook Like, Subscribe Now, Search Button, Categorie, Popular Posts, Recent Posts आदि।
ब्लॉग में एक लिमिटेड नंबर में ही Widgets का इस्तेमाल करे क्योंकि ज्यादा Widgets का इस्तेमाल करने से ब्लॉग की लोडिंग स्पीड पर बुरा असर पड़ता है।
Step 11. Now It's Time to Make 💰
ब्लॉग को पूरी तरह से सेटअप करने के बाद सीधे पैसे कमाने की ना सोचे क्योंकि अपने अभी सिर्फ अपना ब्लॉग को सेटअप किया परंतु अभी आपका ब्लॉग पूरी तरह सफल नहीं हुआ है।
ब्लॉग को सेट-अप करने के बाद आपको पैसे कमाने की ना सोचते हुए सिर्फ कठोर परिश्रम करना और जब कुछ महीने के बाद आपको अपने ब्लॉग से अच्छा परिणाम मिलने लगे तो फिर आप पैसा कमाने की सोच सकते हैं।
ब्लॉग से पैसा कमाने के बहुत से तरीके हैं जैसे Advertising, Affiliate Marketing, Other Services. एक बार आपके ब्लॉग पर अच्छा Traffic मिलने लगे तो आप बहुत ही अच्छा इनकम Generate कर सकते हैं अपने ब्लॉग से।
दोस्तों ये था मेरा आज का पोस्ट जिसमे मैंने आपको Free Blogger Blog बनाने के बाद क्या करना चाहिए।
मुझे उम्मीद है कि इस पोस्ट के मदद से आपको भी अपने ब्लॉग को सेट-अप करने में मदद मिलेगा और अगर आपको ये स्टेप Usefull लगा हो तो इस पोस्ट को शेयर करना ना भूलें।
Step 2.Responsive And SEO Friendly Template.
ब्लॉग के लिए सबसे जरूरी होता है उसका Look आता है उसके डिजाइन से हमारा ब्लॉग कितना भी अच्छा क्यों ना रहे परंतु उसका डिजाइन अच्छा नहीं होगा तो ब्लॉग किसी भी काम का नहीं। और डिजाइन के साथ साथ सबसे जरुरी होता है की ब्लॉग का डिजाइन कितना Responsive है, क्योंकि आजकल 60% वेबसाइट पर Traffic मोबाइल से आता है और अगर इससे हमारे वेबसाइट/ब्लॉग मोबाइल Friendly नहीं होगा तो हमें Traffic जीरो ही मिलेगा।
आप ब्लॉग के सबसे अच्छा डिजाइन के लिए सिर्फ दो ऑप्शन है। पहला आपको Coding आना चाहिए ताकि अपने Coding के मदद से अपने ब्लॉग को अच्छा डिजाइन कर सके और दूसरा ये कि आप किसी Custom Template का इस्तेमाल करें जो कि Responsive Template और Mobile Friendly हो।
इसलिए ब्लॉग को स्टार्ट करने के बाद एक Responsive template सेलेक्ट करना भी बहुत जरूरी स्टेप होता है।
Step 3. Important Pages.
ब्लॉग Create करने के बाद कुछ important
Pages उदाहरण के लिए - About me, Privacy policy, Contact Us. को ब्लॉग में जरूर Add लेना चाहिए। ब्लॉग पर आने वाले Visitors को Attract करने के लिए ये पेज बहुत जरुरी होता है।
ब्लॉग पर आने वाले New Visitors के लिए About me पेज जरुरी होता है इस पेज के मदद से New Visitors को ब्लॉग के Author और ब्लॉग के बारे में जानने को मिलता है और आप About me पेज को मजेदार बनाएंगे तो आपके Visitors आपके ब्लॉग पर फिर से आने के लिए Attracted होंगे।
About me के तरह Contact Us पेज भी बहुत जरूरी होता है। ब्लॉग के पढ़ने वाले और ब्लॉग के (Author) लेखक के बीच में संपर्क के लिए ये पेज बहुत ही फायदेमंद और अच्छा होता है।
Step 4. Comments System.
जब भी आप अपने ब्लॉग पर किसी के विषय से रिलेटेड कोई भी पोस्ट शेयर/पब्लिश करते हैं तो आप अपने रीडर्स को उस विषय के बारे में बता रहे होते हैं और उस विषय के नॉलेज अपने रीडर्स तक पहुंचा रहे होते हैं।
इसलिए आपके अलावा आपके पाठकों को भी पूरा पावर होना चाहिए कि वो भी उस विषय के बारे में अपना राय रख सके या फिर उस विषय से जोड़ी कोई भी प्रश्न पूछ सकते हैं और ऐसा तभी पॉसिबल हो पाएगा जब अपने ब्लॉग में Comment System को लागू करेंगे।
Comment System से ब्लॉग का SEO और Traffic भी Increase (बढ़ाना) होता है इसलिए जब भी कोई Person (व्यक्ति) आपके ब्लॉग पर कमेंट करेगा तो कमेंट करने के बाद वो ब्लॉग पर निश्चित रुप से दोबारा Visit करेगा।
Step 5. Social Media Promotion.
ब्लॉगिंग स्टार्ट करने के बाद एक और जरूरी Thing (जरूरी) होता है। ब्लॉग/वेबसाइट को ज्यादा से ज्यादा Promote करना चाहिए क्योंकि जितना आप अपने ब्लॉग को प्रमोट करोगे उतना ही आपका ब्लॉग Popular (लोकप्रिय) होता जाएगा।
ब्लॉग को Promote करने का सबसे अच्छा जगह है। Social media,Facebook, Google, Twitter और बहुत कुछ पर अपने ब्लॉग से रिलेटेड पेज या Group Create कीजिए और अपने ब्लॉग को ऐसे लोगों तक टारगेट कीजिए जो आप के नीचे से रिलेटेड सामान को पसंद करते हैं क्योंकि सोशल मीडिया आज के टाइम पर बहुत ही लोकप्रिय जगह है जहां पर हर दिन बहुत टाइप्स की गतिविधियों होता रहता है।
आजकल Facebook सबसे बड़ा और लोकप्रिय सोशल मीडिया साइट है और यहां पर किसी भी वेबसाइट को विज्ञापन माध्यम से बढ़ावा भी किया जा सकता हैं। जिन्हें फेसबुक खुद प्रायोजित करता है परंतु इसके लिए आपको थोड़े बहुत पैसा खर्च करने होंगे विज्ञापन करने के लिए भारत में Facebook पर अधिकतम 60₹ से किसी भी Site/Blog की विज्ञापन की जा सकती है।
Step 6. Blog Ko Google Me Submit Kare.
ब्लॉग बनाने के बाद हर ब्लॉगर यही सोचता है कि ब्लॉग पर ज्यादा से ज्यादा Traffic कैसे आए हैं ब्लॉग के CEO को increase (बढ़ावा देना) Traffic तभी बढ़ेगा जब आपका ब्लॉग और सभी पोस्ट Search Engine (Google) पर दिखाई देगा।
इसलिए ब्लॉग Create ब्लॉग को सभी सर्च इंजन खास तौर पर गूगल में Submit करना बहुत जरुरी होता है। इसलिए आप जानते हैं कि Google सबसे ज्यादा लोकप्रिय और अच्छा सर्च इंजन है। जिसका इस्तेमाल लगभग पूरी दुनिया कर रहा है इसलिए ब्लॉक के ट्राफिक को (Increse) बढ़ावा करने के लिए ये बहुत जरूरी है।
Step 7. Blog Me Basic CEO Ke Liye Meta tag Add Kare.
जब हम नया ब्लॉग Create करते हैं तो हमारे Readers(पाठको) ब्लॉग पर Visit करके जान लेते हैं ब्लॉग किस बारे में हैं,ब्लॉग का टाइटल क्या है और आदि। परंतु (Readers) पाठकों के अलावा सर्च इंजन (गूगल) को भी अपने ब्लॉग के बारे में बताना बहुत जरुरी होता है ताकि सर्च इंजन आपके ब्लॉग को भी सर्च पेज पर ला सके।
सर्च इंजन को अपने ब्लॉग के बारे में बताने के लिए हम इस्तेमाल करते हैं। Meta Tag मूल रूप से HTML Code होता है जिन्हें ब्लॉग में Add करके ब्लॉग को सर्च इंजन Friendly (अनुकूल) बनाया जाता है।
Meta tag के द्वारा ब्लॉग के Title, Description, Keywords, About author, Location को सर्च इंजन तक पहुंचाता है।
Step 8. Blog and Google Webmaster Tool Me XML Sitemap File Ko Add Kare.
XML Sitemap फाइल किसी भी वेबसाइट/ब्लॉग में जितने भी वेब पेज/पोस्ट होता है उनका एक Specific Directory फाइल होता है।
अगर Regular Crawling के समय आपका वेबसाइट/ब्लॉग सर्च के माध्यम से crawl नहीं हो पाता तो सर्च इंजन (Google, Yahoo, Bing) ब्लॉग के sitemap फाइल की मदद से Missing पेज/पोस्ट को Recrawl कर सकते हैं।
इसलिए सभी Bloggers को ब्लॉग बनाने के बाद ब्लॉग और Google Webmaster टूल में XML Sitemap फाइल को जरूर Add करना चाहिए ताकि ब्लॉग के सभी पेज पूरी तरह से Cral हो और सर्च इंजन पर Show हो।
Sitemap Regular Bloggers (ex. blogspot.com) और स्वयं की मेजबानी (example. com) दोनों के लिए वैध है इसलिए हर कोई इसका इस्तेमाल कर सकता है।
Step 9. Blog Ko Feedburner Se contact Karke RSS Feed Create Kare.
अपने Email-Subscription तो सुना ही होगा और लगभग सभी वेबसाइट पर देखा होगा। Subscribe ब्लॉग का Widget वास्तव में Email Subscription का मतलब होता है जब कोई भी Reader आपके ब्लॉग को Subscribe करता है तो ब्लॉग के New/latest पोस्ट खुद ही उस reader के ईमेल पर send हो जाता है
Email Subscription के लिए Feedburner बहुत ही जरुरी tool है जिसे खुद Google ने ही बनाया है। ब्लॉग को Feedburner से Contact करना बहुत ही आसान है बस आपके पास खुद का जीमेल अकाउंट होना चाहिए।
Gmail-Subscription ब्लॉग के Traffic को बनाए रखने में हमारे बहुत मदद करता है। इसलिए नया ब्लॉग को Feedburner से कनेक्ट करके RSS Feed Create करना बहुत जरुरी हैं।
Step 10. Important Widget install Kare.
Responsive Template सेटअप करने के बाद उस template में कुछ Important Widget भी Add कर लेना चाहिए। एक Social Share, Facebook Like, Subscribe Now, Search Button, Categorie, Popular Posts, Recent Posts आदि।
ब्लॉग में एक लिमिटेड नंबर में ही Widgets का इस्तेमाल करे क्योंकि ज्यादा Widgets का इस्तेमाल करने से ब्लॉग की लोडिंग स्पीड पर बुरा असर पड़ता है।
Step 11. Now It's Time to Make 💰
ब्लॉग को पूरी तरह से सेटअप करने के बाद सीधे पैसे कमाने की ना सोचे क्योंकि अपने अभी सिर्फ अपना ब्लॉग को सेटअप किया परंतु अभी आपका ब्लॉग पूरी तरह सफल नहीं हुआ है।
ब्लॉग को सेट-अप करने के बाद आपको पैसे कमाने की ना सोचते हुए सिर्फ कठोर परिश्रम करना और जब कुछ महीने के बाद आपको अपने ब्लॉग से अच्छा परिणाम मिलने लगे तो फिर आप पैसा कमाने की सोच सकते हैं।
ब्लॉग से पैसा कमाने के बहुत से तरीके हैं जैसे Advertising, Affiliate Marketing, Other Services. एक बार आपके ब्लॉग पर अच्छा Traffic मिलने लगे तो आप बहुत ही अच्छा इनकम Generate कर सकते हैं अपने ब्लॉग से।
दोस्तों ये था मेरा आज का पोस्ट जिसमे मैंने आपको Free Blogger Blog बनाने के बाद क्या करना चाहिए।
मुझे उम्मीद है कि इस पोस्ट के मदद से आपको भी अपने ब्लॉग को सेट-अप करने में मदद मिलेगा और अगर आपको ये स्टेप Usefull लगा हो तो इस पोस्ट को शेयर करना ना भूलें।
Post a Comment
0Comments