गूगल प्ले स्टोर पर कुछ ऐसे अजीबोगरीब Apps भी है, जिनका यूज जानकर आप हैरान रह जाएंगे। इन ऐप्स को लाखों लोग डाउनलोड कर रहे हैं। इन्हें प्ले स्टोर पर रेटिंग भी दी जा रही है। हालांकि इनमें से कुछ ऐप्स के साथ सावधानी रखना बेहद जरुरी है नहीं तो यह आपका डिवाइस को बड़ा नुकसान पहुंचा सकते हैं हम बता रहे हैं। प्ले स्टोर पर मौजूद ऐसे ही ऐप्स के बारे में है।
S.M.T.H.
S.M.T.H. यानी ( सेंड मी टू हेवन) एक तरह का स्पोर्ट्स गेम है। लेकिन इस एप्लीकेशन का यूज आपके स्मार्टफोन को खराब भी कर सकता है। दरअसल इस में यूजर को फोन को ऊपर को ओर उछालना होता है। जितना ज्यादा फोन को आप ऊपर उछालेंगे, उतना अच्छा रिजल्ट ये ऐप आपको देगा। इसमें Word Top, Week Top 10, Day Top 10, Local Top 10 जैसी कैटेगरी बनाई गई है। फोन जैसी हवा से हाथ में आता है यह बता देता है कि फोन कितनी ऊँचाई तक गया। इसमें वार्निंग भी दी गई है कि यदि इस गेम से आपके डिवाइस को कोई नुकसान पहुंचता है तो इसके लिए S.M.T.H. जिम्मेदार नहीं है।
आगे जाने मोमबत्ती को बुझा देगा यह एप्लिकेशन
YABLO
> इस ऐप को लेकर दावा किया गया है कि यह जलती हुई मोमबत्ती को बुझा देगा। इसलिए इसे एयर ब्लोअर एप्लीकेशन कहा जाता है। इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के बाद यूजर जैसे ही एक्टिवेट बटन को प्रेस करता है तो बीफ साउंड निकलता है, यह साउंड के साथ हवा भी निकलता है। इसी हवा से कैंडल बुझ जाता है। इस ऐप के कई स्मार्ट फोन पर टेस्टिंग भी की गई है। Google Play Store पर इसे 3.4 की रेटिंग दी गई है।
I Am Rich App
> यदि आप किसी को दिखाना चाहते हैं कि आप अमीर हैं तो इस ऐप को स्मार्ट फोन में डाउनलोड कर लीजिए। इस ऐप को Google Play Store पर ₹8000 में बेचा जा रहा है। अब इस ऐप को फोन में डाउनलोड करने से कोई कैसा अमीर बन सकता है, यह इसको बनाने वाला ही जाने।
Nothing
> इस ऐप को Google Play Store पर 3.3 का रेटिंग दी गई है। इसे ओपन करने पर व्हाइट पेज मिलता है। या कुछ भी नहीं है। ऐप का दावा है कि यह आपको फ्री टाइम देता है, जिसमें आप रोजाना से अलग चीजों के लिए कुछ वक्त निकाल सकें।
आगे जाने मोमबत्ती को बुझा देगा यह एप्लिकेशन
YABLO
I Am Rich App
> यदि आप किसी को दिखाना चाहते हैं कि आप अमीर हैं तो इस ऐप को स्मार्ट फोन में डाउनलोड कर लीजिए। इस ऐप को Google Play Store पर ₹8000 में बेचा जा रहा है। अब इस ऐप को फोन में डाउनलोड करने से कोई कैसा अमीर बन सकता है, यह इसको बनाने वाला ही जाने।
Nothing
> इस ऐप को Google Play Store पर 3.3 का रेटिंग दी गई है। इसे ओपन करने पर व्हाइट पेज मिलता है। या कुछ भी नहीं है। ऐप का दावा है कि यह आपको फ्री टाइम देता है, जिसमें आप रोजाना से अलग चीजों के लिए कुछ वक्त निकाल सकें।
Post a Comment
0Comments