इस फीचर की मदद से कोई यूज़र दूसरे यूजर को पहले मैसेज भेजकर और फिर उसे डिलीट करके परेशान करता है।
WhatsApp पर सेंड मैसेज को डिलीट करने का फीचर्स आप सभी यूजर के लिए रोलआउट कर दिया गया है। यानी गलती को सुधारने का मौका यूजर को मिलेगा। हालांकि,इसके लिए कुछ कंडीशन भी है
जैसे दोनों यूजर्स के पास WhatsApp अपडेट वर्जन 2.17.403 होना चाहिए इसके साथ, जिस मैसेज को 7 मिनट के अंदर डिलीट करना होगा। 7 मिनट के बाद मैसेज सिर्फ सेंडर के फोन से डिलीट होगा। इस फीचर की मदद से कोई यूज़र दूसरे यूजर को पहले मैसेज भेज कर और फिर उसे डिलीट करके परेशान करता है। ऐसे में यदि कोई आपको गलत तरह के मैसेज भेजता है तब उसका रिकॉर्ड अपने पास सेव कर सकते है। आगे जानिए क्या है ये ट्रिक....
ट्रिक नंबर - 1
यदि कोई यूज़र आपको गलत टैक्स्ट मैसेज करता है, जिसे आप पढ़ लेते हैं। तो मैसेज को डिलीट करने से पहले उसका स्क्रीनशॉट ले लें। इस काम के लिए आप ऐप इन्स्टॉल कर सकते है। इसके अलावा, फोन में अनलॉक Key और वॉल्यूम Key एक साथ दबने पर स्क्रीनशॉट आ जाता है।
यदि कोई यूज़र आपको गलत टैक्स्ट मैसेज करता है, जिसे आप पढ़ लेते हैं। तो मैसेज को डिलीट करने से पहले उसका स्क्रीनशॉट ले लें। इस काम के लिए आप ऐप इन्स्टॉल कर सकते है। इसके अलावा, फोन में अनलॉक Key और वॉल्यूम Key एक साथ दबने पर स्क्रीनशॉट आ जाता है।
ट्रिक नंबर - 2
ट्रिक नंबर - 3
जब आपको कोई फोटो या वीडियो सेंड करता है तब उसका एक टाइटल नेम होता है। साथ ही, उसमें टाइम भी मेंशन होता है। ऐसे में जब उस फोटो या वीडियो की लोकेशन बदल दी जाए तब वो फोन में सेव हो जाता है। उस मीडिया के टाइम को मैसेज डिलीट किए गए टाइम से मैच कर सकते है।
दोस्तो अब आप जान चुके होंगे कि कैसे कोई WhatsApp मैसेज भेज कर रहा Delete तो उसे पकड़ने की ट्रिक टेक्नोलॉजी और मोबाइल टिप्स एंड ट्रिक्स के लिए यहाँ क्लिक करे.
कोई सवाल या सुझाव के लिए कमेंट करके बता सकते हैं। ☺☺
Post a Comment
0Comments