अगर आप बोर हो रहे हैं या फिर कुछ देर टाइमपास करना चाहते हैं तो Google के इन सीक्रेट गेम का सहारा ले सकते हैं।
Google.com पर जाकर आप किसी के भी बारे में जान सकते हैं। ये आपको एक शब्द के हजारों रिजल्ट देता है। हांलाकि Google सर्चिंग में कुछ ऐसे सीक्रेट भी होते हैं जिनके बारे में ज्यादातर यूजर्स नहीं जानते। इन्हीं में एक है Google के सीक्रेट गेम्स। ये ऐसे गेम्स है जिन्हें आप को इंस्टॉल या डाउनलोड करने की जरूरत नहीं होता। बस Google पर इनके नाम सर्च करने हैं और आप इंटरटेनमेंट के लिए तैयार हो जाएंगे। यानी अगर आप बोर हो रहे है या फिर कुछ देर टाइमपास करना चाहते हैं, तो Google के इन सीक्रेट गेम्स का सहारा ले सकते हैं।
# ऐसे चलते हैं ये गेम्स
Googleके कई सारे सीक्रेट गेम्स है। इन गेम्स को माउस और कीबोर्ड की मदद खेला जाता है। कुछ गेम्स माउस के क्लिक का भी काम पड़ता है। वही, कीबोर्ड के डायरेक्शन के साथ स्पेसबार का यूज़ होता है। यह छोटे-छोटे गेम्स यूजर के लिए टाइम पास करने का बेस्ट ऑप्शन बन सकते हैं। इस बात का भी ध्यान रहे ये डेस्कटॉप पर ही काम करते हैं।
इस गेम को Google इमेज की मदद से खेला जाता है। इसके लिए Google इमेज पर जाकर Atari Breakout सर्च करें। जैसी इमेज ओपन होगी वो छोटे-छोटे बॉक्स में बदल जाएगा। इनबॉक्स को आपको एक बॉल की मदद से तोड़ना होता है। बॉल नीचे नहीं गिरे इसके लिए आपको माउस या कीबोर्ड के लेफ्ट-राइट की का यूज़ करना होता है।
इस गेम को अपने मोबाइल या गेमिंग जोन में कई बार खेला होगा। गेम में आपको मॉनस्टर से बचकर सभी डॉट खत्म करने होते हैं। ये काफी पॉपुलर गेम है, जिसे आज भी कई यूजर्स खेलते हैं। जैसे जैसे गेम के स्टेज कम्प्लीट होते जाते हैं उतनी ही डिफिकल्टी बढ़ती जाती है।
इस इस गेम को खेलने के लिए Google पर Zerg Rush सर्च करना होता है। जैसे ही रिजल्ट सामने आते हैं पेज पर ऊपर और नीचेे की तरफ के कुछ बबल आने लगते हैं। इन बबल नहीं टूट पाते हैं, लेकिन आपको स्कोर करना होता है। आखिर में बचे हुए बबल से GG लोगो बन जाता हैंं।
Post a Comment
0Comments