दोस्तों अगर तुम्हारा कंप्यूटर या लैपटॉप बार-बार रीस्टार्ट हो रहा है और तुम इस प्रॉब्लम से छुटकारा पाना चाहते हो तो आपको इस साइट में समाधान मिल जाएगा और इसे स्टेप बाय स्टेप फॉलो करें ! हमारे इस वेबसाइट पर कंप्यूटर और टेक्नोलॉजी से जुड़ी हर प्रॉब्लम की जानकारी दी जाती है तो चलो जानते हैं अगर कंप्यूटर या लैपटॉप बार बार रीस्टार्ट हो रहा है तो क्या करें और क्या ना करें।
कंप्यूटर ऑटोमेटिक रीस्टार्ट होने के पीछे 3 बड़े कारण है जैसे कि
1. SMPS ( Power supply )
2. Windows ( Software )
3. Motherboard ( Hardware )
1 SMPS (Power supply)1. SMPS ( Power supply )
2. Windows ( Software )
3. Motherboard ( Hardware )
दोस्तों अगर कंप्यूटर रीस्टार्ट हो रहा है तो देखो की उसकी पावर केबल तो ढीला तो नहीं है क्योंकि कई बार केबल ढीला होने की वजह से पावर इन आउट होते रहता है।
2. कंप्यूटर Restarting प्रॉब्लम का सबसे बड़ा प्रॉब्लम है SMPS को कह सकते हैं क्योंकि SMPS कंप्यूटर को पावर सप्लाई देने का काम करता है और इसी During ( दौरान ) अगर SMPS को कुछ हो जाता है तो कंप्यूटर को पवार पहुंच नहीं पाती है और उसी वजह से कंप्यूटर बिगड़ जाता है या Restarting प्रॉब्लम देना शुरू करता है। तो अगर आपका कंप्यूटर अपने-आप रीस्टार्ट हो रहा है तो SMPS ( पावर सप्लाई ) मे खराबी होगा।
Windows से आप जान गए होंगे कोई सॉफ्टवेयर रिलेटेड प्रॉब्लम होगी तुम सही है, अगर आपका कंप्यूटर को चलाने के लिए ऑपरेटिंग सिस्टम की जरूरत होती है जैसे कि -
- Windows XP
- Windows 7
- Windows 8
- Windows 10
यह कुछ Os है जो आमतौर पर हम इस्तेमाल करते हैं पर कई बार वायरस प्रॉब्लम के वजह से या डायरेक्ट करंट जाने से Windows क्रैश कर जाते हैं जिसके वजह से Windows स्टार्टअप पर आकार रुक जाता है और कंप्यूटर अपने आप रीस्टार्ट होने लगता है। दोस्तों असल में उसी वक्त हमारे कंप्यूटर के हार्डवेयर में कोई प्रॉब्लम नहीं होता है।सॉफ्टवेयर प्रॉब्लम के वजह से हार्डवेयर को रीस्टार्ट होना पड़ता है।
विंडोज प्रॉब्लम कैसे सॉल्व करें ?
1. विंडो स्टार्ट-अप रिपेयर करे
Windows स्टार्टअप से तुम्हारे मिसिंग फाइल या क्रैश रिकवर होंगे और तुम्हारे Windows हमेशा की तरह काम करना शुरु कर देगा। विंडोज स्टार्टअप के बारे में किसी और दिन नया पोस्ट में बताऊंगा जिससे तुम जान सकते हो की Windows स्टार्टअप यानी कि उसकी पूरी जानकारी।
2. Windows स्टार्टअप रिपेयर अगर तुम्हारे Windows रिपेयर नहीं हुआ है तो तुम्हें फ्रेश फॉर्मेट ही करना पड़ेगा उसके बाद तुम्हारा कंप्यूटर रीस्टार्ट नहीं होगा।
कंप्यूटर Restarting के पीछे लास्ट स्टेप मदरबोर्ड हम कह सकते हैं जैसे कि हमारे मदरबोर्ड पर प्रोसेसर लगा होता है और उसे ठंडा रखने के लिए Heatsink फैन लगा रहता है तो कई बार ज्यादा गर्म के वजह से फैन प्रोसेसर को ठंडा कर नहीं पाता है और उसी वजह से प्रोसेसर ज्यादा गर्म हो जाता है, और काम करना बंद कर देता है इसलिए हमारा कंप्यूटर एक तो बंद हो जाता है या रीस्टार्ट होता है।
मदरबोर्ड के प्रॉब्लम कैसे सॉल्व करें ?
1. Heatsink फैन को अच्छा से साफ कर लो क्योंकि धूल के वजह से फैन ठीक तरह से घूम नहीं पाता है और प्रोसेसर गर्म हो जाता है।
2. प्रोसेसर पर Heatsink क्रीम लगाओ वो प्रोसेसर को ठंडा रखने में मदद करेगी मार्केट में तुम्हें कोई भी दुकान में मिलेगी।
कैसे पता करे कि कंप्यूटर की हार्डवेयर में प्रॉब्लम है या सॉफ्टवेयर में ?
कंप्यूटर के सॉफ्टवेयर में प्रॉब्लम है या हार्डवेयर में यह जानने के लिए BIOS सेटिंग सबसे आसान तरीका है यानी अगर तुम्हारा कंप्यूटर BIOS सेटिंग से भी रीस्टार्ट कर रहा है तो तुम्हारे हार्डवेयर में प्रॉब्लम है। और BIOS सेटिंग में जाने के बाद कंप्यूटर रीस्टार्ट नहीं हो रहा है तो सॉफ्टवेयर में प्रॉब्लम है।
BIOS सेटिंग में कैसे जाएं ?
BIOS सेटिंग ( BIOS Manufacturers पर डिपेंड करता है ) हर कंप्यूटर की अलग-अलग होता है पर देखा जाए तो
मुझे उम्मीद है कि आपको ये जानकारी अच्छी लगी हो। अगर आपको कुछ समझ में नहीं आ रहा है या कोई प्रॉब्लम है तो आप कमेंट करके पूछ सकते है आपके सवालों के जवाब जरूर मिल जाएगी।
अगर पोस्ट अच्छा लगा हो तो आपके दोस्तों के साथ इस वेबसाइट के कंटेंट को शेयर करें, लाइक करें, साइट को सब्सक्राइब करें, फिर मिलेगी दोस्तों को एक नई जानकारी के साथ।
मदरबोर्ड के प्रॉब्लम कैसे सॉल्व करें ?
1. Heatsink फैन को अच्छा से साफ कर लो क्योंकि धूल के वजह से फैन ठीक तरह से घूम नहीं पाता है और प्रोसेसर गर्म हो जाता है।
2. प्रोसेसर पर Heatsink क्रीम लगाओ वो प्रोसेसर को ठंडा रखने में मदद करेगी मार्केट में तुम्हें कोई भी दुकान में मिलेगी।
कैसे पता करे कि कंप्यूटर की हार्डवेयर में प्रॉब्लम है या सॉफ्टवेयर में ?
कंप्यूटर के सॉफ्टवेयर में प्रॉब्लम है या हार्डवेयर में यह जानने के लिए BIOS सेटिंग सबसे आसान तरीका है यानी अगर तुम्हारा कंप्यूटर BIOS सेटिंग से भी रीस्टार्ट कर रहा है तो तुम्हारे हार्डवेयर में प्रॉब्लम है। और BIOS सेटिंग में जाने के बाद कंप्यूटर रीस्टार्ट नहीं हो रहा है तो सॉफ्टवेयर में प्रॉब्लम है।
BIOS सेटिंग में कैसे जाएं ?
BIOS सेटिंग ( BIOS Manufacturers पर डिपेंड करता है ) हर कंप्यूटर की अलग-अलग होता है पर देखा जाए तो
- Delete
- F1
- F2
- F10
- F12
मुझे उम्मीद है कि आपको ये जानकारी अच्छी लगी हो। अगर आपको कुछ समझ में नहीं आ रहा है या कोई प्रॉब्लम है तो आप कमेंट करके पूछ सकते है आपके सवालों के जवाब जरूर मिल जाएगी।
अगर पोस्ट अच्छा लगा हो तो आपके दोस्तों के साथ इस वेबसाइट के कंटेंट को शेयर करें, लाइक करें, साइट को सब्सक्राइब करें, फिर मिलेगी दोस्तों को एक नई जानकारी के साथ।
Thanks for read my tutorial .......
bhut achhi articals hai.
ReplyDeletesir plz help me; sir mera pc me jab bhi windows update leta hai tab internet expolore change ho jata hai aur pc automaticaly restart hone lagta hai format do bar karva chuke hai sir fir bhi yah problem ho ja rha hai sir plz replay me.
main ek baat ke liye mafi chaahata hoon ki main aapakee comment ko cheak nahi kar paya to aaj mai aapko bataa pa raha hu.
DeleteApp automatic windows updating Ko off kar do
bhut achhi articals hai.
ReplyDeletesir plz help me; sir mera pc me jab bhi windows update leta hai tab internet expolore change ho jata hai aur pc automaticaly restart hone lagta hai format do bar karva chuke hai sir fir bhi yah problem ho ja rha hai sir plz replay me.
main ek baat ke liye mafi chaahata hoon ki main aapakee comment ko cheak nahi kar paya to aaj mai aapko bataa pa raha hu.
DeleteApp automatic windows updating Ko off kar do