So मेरे दोस्तों शुरू करने से पहले आपको मैं Gmail के बारे में बता देता हूँ कि जीमेल क्या है। Gmail एक free Advertising-supported email service है जब Google के द्वारा प्रोवाइड की गई है जिससे कि हम कहीं पर भी हम अपना मैसेज (web mail) एक शहर से दूसरे शहर तक या एक देश से दूसरे देश तक भेज सकते हैं। और इसके लिए हमें ₹1 भी खर्च नहीं करना पड़ता है जीमेल पर अकाउंट कैसे बनाएं उसके लिए आपको थोड़ा और वेट करना होगा और Gmail के बारे में जानना होगा।
Gmail जीमेल जब स्टार्ट हुआ था तो invitation के साथ 1 अप्रैल 2004 को beta-release हुआ, लेकिन general public में आते आते इसको 3 साल लग गये ऑफिशियल जीमेल 7 February 2007 को आप को अपग्रेडेड करके ऐप के रूप मे गूगल प्ले में आया। गूगल ने जीमेल का अविष्कार किया है।
When Google Born? (गूगल का जन्म कब हुआ) जीमेल पे एकाउंट बनाने से क्या फायदा है।)Google का जन्म 4 सितंबर 1998 को menlo park california में हुआ था पहला नाम है Larry page और दूसरा नाम है Sergey Brin यह दोनों Google के फाउंडर है। गूगल का हेडक्वार्टर "Googleplex, Mountain view, California, U.S. में है आज 2017 है और गूगल को दुनिया मे आये हुए 19 साल हो चुके है। और Google का जो नया CEO है वो इंडियन है उसका नाम सूंदर पिचाई है।
email की बात करें तो ऐसी बहुत सी साइट है जिसमें हम ईमेल अकाउंट बना सकते हैं जैसे - Gmail, Yahoo rediffmail और Hotmail etc. मैं आपको जीमेल अकाउंट बनाना सिखाऊंगा क्योंकि सबसे आसान है और इसके बहुत से फायदे हैं इसके बारे में आगे पढ़िए जीमेल में अकाउंट बनाने के फायदे -- अगर आप ब्लॉगर में फ्री वेबसाइट बनाना चाहते हो तो ये जीमेल अकाउंट के द्वारा ही बनता है।
- YouTube में लॉगइन करते समय भी जीमेल अकाउंट की जरूरत पड़ता है।
- आप अपने एक Gmail अकाउंट के ID और पासवर्ड से Google के सारे सर्विस में Login कर सकते हो जैसे - blogger, YouTube, Google, AdSense, Google Plus etc.
जीमेल अकाउंट कैसे बनाएं
Step 1. सबसे पहले ब्राउजर में आप यह टाइप करे Gmail.com नहीं तो आप यहांं पर भी Click करके Gmail की website पर जा सकते हो
Step 2 जब आप Google पर gmail.com सर्च करके Gmail की ऑफिशियल वेबसाइट पर चले जाते हो तो वहां पर आपको ईमेल ID डालने का ऑप्शन दिखेगा अभी तो आपके पास ID नहीं है। तो नया जीमेल अकाउंट बनानेेेे के लिए आपको create account पर click करना होगा और continue करे।
Step 3 जब आप create account पर click करते हो तो next page पर थोड़ी बहुत details आता है,जो मैंंने निचे दिखा रखा हैै आप उसमे से देखकर details भर सकते हो।
Step 4 : पहले Google क्या करता था कि आपके details वाले form में ही " i agree " का बटन लगा रहता था लेकिन 2016 में गूगल ने अपने अन्दर और features लाए और डिटेल्स वालेे बॉक्स से i agree का option हटा दिया लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि आपको i agree वाले button को next step पहुंचा दिया है आप next step वाले button पर click करोगे तो उसके बाद आपको i agree वाला बॉक्स दिखेेेगा तो आप i agree पर click करके continue कर सकते हो।
Step 5 : अब अब अगले पेज में आपको अपना मोबाइल नंबर वेरीफाई करना पड़ेगा अपना मोबाइल नंबर डालने के बाद SMS या call करें सिलेक्ट करना होगा और फिर continue पर क्लिक कीजिए।
अब आपके मोबाइल में जो भी आपने सेलेक्ट किया होगा SMS या फिर Call जिसमें आपका वेरिफिकेशन कोड होगा। जब आप continue वाले button पर click कर लेते हैं तो आपके फोन में गूगल वेरिफिकेशन कोड आएगा तो आप उस कोड को इंटर करें और continue वाले बटन पर क्लिक करे।
Step 6 : जब आप i agree वाले बटन को क्लिक करके नेक्स्ट पेज पर जाते हो आपके सामने कुछ मैसेज आएगा Gmail Product के ऊपर वहां पर भी आपको Next step लिखा हुआ दिखेगा उसपर क्लिक करतेे जाओ जब आप दो तीन बार नेक्स्ट स्टेेेेप वाले बटन को क्लिक करोगे तो आपकेे पास एक वेलकम मैसेज आएगा like this "thanks for creating a Google account"तो आप "continue to Gmail" पर क्लिक करे।
जब आप continue to Gmail पर क्लिक करते हो तो आपका account created हो रहा है और उसके बाद कुछ नहीं करना है Gmail पर अपने friends और family को mail करने है।
मैं आशा करता हुँ कि "जीमेल पर अकाउंट कैसे बनाएं" अब आप पूरे तरीके से सिख चुके हैं और अपना खुद का पर्सनल अकाउंट बना सकते हो अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पढ़कर अच्छा लगा हो तो प्लीज इसको सोशल मीडिया पर जरुर शेयर करें आपका एक शेयर हमारे साइट को बेहतर बनाने में हेल्प करेगा।
Step 1. सबसे पहले ब्राउजर में आप यह टाइप करे Gmail.com नहीं तो आप यहांं पर भी Click करके Gmail की website पर जा सकते हो
Step 2 जब आप Google पर gmail.com सर्च करके Gmail की ऑफिशियल वेबसाइट पर चले जाते हो तो वहां पर आपको ईमेल ID डालने का ऑप्शन दिखेगा अभी तो आपके पास ID नहीं है। तो नया जीमेल अकाउंट बनानेेेे के लिए आपको create account पर click करना होगा और continue करे।
- Name :अपना सही नाम डाले और Last नाम डाले।
- Choose your username : अपना कोई भी username choose करे जो आपको अच्छा लगे उदहारण के लिए nareshmaitry.1994@gmail.com
- Create password : अपना खुद का बना हुआ password डाले और कम-से-कम 8 characters तक का होना चाहिए।
- Confirm your password :अपना पासवर्ड फिर से डाले जो आपने पहले डाला था।
- Birthday :अपना date of birth डाले।
- Gender : अपना gender डाले की आप male हो या female.
- Mobile phone : अपना मोबाइल नम्बर डाले क्योंकि आपके फोन में पर एक वेरिफिकेशन कोड आएगा जिससे की गूगल आपका अकाउंट वेरीफाई करेगा।
- Location : आपका लोकेशन डालें।
Step 4 : पहले Google क्या करता था कि आपके details वाले form में ही " i agree " का बटन लगा रहता था लेकिन 2016 में गूगल ने अपने अन्दर और features लाए और डिटेल्स वालेे बॉक्स से i agree का option हटा दिया लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि आपको i agree वाले button को next step पहुंचा दिया है आप next step वाले button पर click करोगे तो उसके बाद आपको i agree वाला बॉक्स दिखेेेगा तो आप i agree पर click करके continue कर सकते हो।
Step 5 : अब अब अगले पेज में आपको अपना मोबाइल नंबर वेरीफाई करना पड़ेगा अपना मोबाइल नंबर डालने के बाद SMS या call करें सिलेक्ट करना होगा और फिर continue पर क्लिक कीजिए।
अब आपके मोबाइल में जो भी आपने सेलेक्ट किया होगा SMS या फिर Call जिसमें आपका वेरिफिकेशन कोड होगा। जब आप continue वाले button पर click कर लेते हैं तो आपके फोन में गूगल वेरिफिकेशन कोड आएगा तो आप उस कोड को इंटर करें और continue वाले बटन पर क्लिक करे।
Step 6 : जब आप i agree वाले बटन को क्लिक करके नेक्स्ट पेज पर जाते हो आपके सामने कुछ मैसेज आएगा Gmail Product के ऊपर वहां पर भी आपको Next step लिखा हुआ दिखेगा उसपर क्लिक करतेे जाओ जब आप दो तीन बार नेक्स्ट स्टेेेेप वाले बटन को क्लिक करोगे तो आपकेे पास एक वेलकम मैसेज आएगा like this "thanks for creating a Google account"तो आप "continue to Gmail" पर क्लिक करे।
जब आप continue to Gmail पर क्लिक करते हो तो आपका account created हो रहा है और उसके बाद कुछ नहीं करना है Gmail पर अपने friends और family को mail करने है।
मैं आशा करता हुँ कि "जीमेल पर अकाउंट कैसे बनाएं" अब आप पूरे तरीके से सिख चुके हैं और अपना खुद का पर्सनल अकाउंट बना सकते हो अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पढ़कर अच्छा लगा हो तो प्लीज इसको सोशल मीडिया पर जरुर शेयर करें आपका एक शेयर हमारे साइट को बेहतर बनाने में हेल्प करेगा।
Post a Comment
0Comments