मेमोरी यूनिट क्या है ? What memory unit Let us know about it!


दुनिया में हर एक वस्तु को मापने के लिए कोई ना कोई इकाई यूनिट बनाई गई है जिससे कि हम उस वस्तु के भार को या उसकी क्षमता को माप सकते हैं जैसे ही 1 किलो सेब 1 लीटर दूध, तो इसी तरह कंप्यूटर में किसी भी डाटा को स्टोर करने की क्षमता को मापने के लिए कोई ना कोई यूनिट बनाई गई है जिन्हें हम Megabytes Gigabytes Terabytes के नाम से जानते हैं लेकिन आगे भी कुछ और यूनिट होते हैं जो इनसे ज्यादा बड़ी क्षमता को मापने के लिए इस्तेमाल की जाती है।

इस पोस्ट में हम आपको, 1 MB में कितना KB होता है, 1GB में कितना MB होता है, और GB का फुल फॉर्म क्या होता है और दूसरी यूनिट की फुल फॉर्म क्या होता है। इसके बारे में पूरी जानकारी दी जाएगी यह जानकारी आपको कोई भी कंप्यूटिंग डिवाइस खरीदने के लिए फायदेमंद होगी अगर आपको पता होगा कि 1 MB में कितना KB होते है तो आप बड़ी ही आसानी से किसी भी स्टोरेज डिवाइस को खरीद सकते हैं या कोई भी कंप्यूटिंग डिवाइस उसकी स्टोरेज क्षमता के हिसाब से खरीद सकते हैं।

इन सभी यूनिट को हम इनके छोटे नाम से इस्तेमाल करते हैं जैसे की 2 MB का फोटो या 5 MB का ऑडियो या 1GB का मूवी, तो बहुत से लोगों को पता नहीं की MB का क्या मतलब है या GB का क्या मतलब है तो नीचे आपको इन सभी का फुल फॉर्म दी गई है

मेमोरी यूनिट्स (Memory Units)
कंप्यूटर में सभी सूचना इलेक्ट्रॉनिक कंपोनेंट्स जैसे इंटीग्रेटेड सर्किट्स का प्रयोग करके स्टोर की जाती है। 2 बाइनरी स्टेटस  को दर्शाने के लिए दो सिंबल्स 0 और 1 का प्रयोग होता है। इन्हें बिट्स (Bits) कहा जाता है जो BInary DigiTs का संक्षिप्त रूप है। इसमें 0 सिग्नल की अनुपस्थिति को दर्शाता है जबकि 1 सिग्नल की उपस्थिति को। एक BIT को इसलिए कंप्यूटर में डाटा की सबसे छोटी इकाई माना जाता है। कुछ मेमोरी यूनिट्स को निम्न सब सेक्शन में वर्णित किया गया है।

बाइट (Byte)
बाइट डाटा की वो यूनिट है जो 8 बाइनरी डिजिट ( 0 और 1 ) लंबी होती है। ( 1 बीट्स = 8 बीट्स )। अधिकतर कंप्यूटर्स एक लैटर, न्यूमलर या टाइपोग्राफी सिंबल्स यूनिट जैसे कैरेक्टर्स को रेफ्रिजरेंट करने के लिए बैलेट यूनिट का ही प्रयोग करते हैं। उदाहरण के लिए g,5,# आदि। एक बाइट का प्रयोग बीट्स की स्ट्रिंग को होल्ड करने के लिए भी किया जा सकता है जो एप्लीकेशन के परपस से कुछ बड़ी यूनिट में प्रयोग करने के लिए जरूरी होता है।

किलोबाइट (KB) - एक किलोबाइट (KB) वास्तव में 2.10 = 1024 बाइट्स  होती है। 1KB = 1024 बाइट्स ( लगभग 1000 बाइट्स इसलिए इसे 1 KB कहा जाता है।

मेगाबाइट (MB) - एक मेगाबाइट (MB) वास्तव में 2.10 = 1048, 576 बाइट्स (डेसीमल नोटेशन) होता हैै या 1MB = 1024 KB लगभग 1000 KB)।

गीगाबाइट (GB) - एक गीगाबाइट (GB) वास्तव में 2.30 बाइट या 1073, 741, 824 बाइट्स ( डेसीमल नोटेशन ) होता है या 1GB = 1024 MB ( या लगभग 1000 MB)।

टेराबाइट (TB) - एक टेराबाइट कंप्यूटर स्टोरेज क्षमता का एक मापक है और यह 2.40 बाइट्स के बराबर होता है। या 1 TB = 1024 GB ( लगभग 1000 GB)। 

पेटाबाइट (PG) - एक पेेटाबाइट 2.50 बाइट के बराबर होता है या लगभग 1,125,899,900,000,000 बाइट्स ( डेसीमल नोटेशन में )। 1PB = 1024 TB ( लगभग 1000 TB)। 

एक्जबाइट (EB) - एक Exabytes 2.60 बाइट के बराबर होती है या 1 EB = 1024 PG ( लगभग 1000 PG )

ज़ेटाबाइट (ZB) - एक ज़ेटाबाइट 2.70 बाइट के बराबर होती है या 1 ZB = 1024 EB ( लगभग 1000 EB)।

योटाबाइट (YB) - एक योटाबाइट (Yottabyte) 2.80 बाइट के बराबर होती है या 1 YB = 1024 ZB ( लगभग 1000 ZB)।

यहां पर आपको दो तरह की साइज दिए गए हैं लेकिन जो डिस्क स्टोरेज का साइज है, वह एक सामान्य व्यक्ति को आसानी से समझाने के लिए ऐसे बनाया गया है  नहीं तो इसका असर साइज 1000 की बजाए 1024 होता है।

BIT Bytes KB MB GB TB PB EB ZB YB क्या होता है 

अब आपको इन की फुल फॉर्म और इनके साइज के बारे में तो पता चल गया अब बात करते हैं कि यह सभी होती क्या है कौन सी यूनिट कितना डाटा स्टोर कर सकती है।

Bit - बिट डाटा की सबसे छोटी Unit ( इकाई ) होती है जो कंप्यूटर में इस्तेमाल होती है यह सिर्फ Information की तरह 2 स्टेट्स को सेव कर सकती है जैसे - Yes or No

Byte - एक बाइट का साइज 8 Bits के बराबर होता है और यह information की 256 स्टेट्स स्टोर कर सकती है जैसे कि किसी नंबर को जोड़ना, अगर किसी वाक्य के हिसाब से मापा जाए तो एक बाइट एक अक्षर के बराबर होती है। और 10 बाइट एक शब्द बराबर और 100 बाइट लगभग एक वाक्य बराबर होता है।

Kilobyte - आपको ज्यादातर KB शब्द सुनने को मिलेगा जो कि लगभग 1,000 Bytes के बराबर होता है और असल में यह 1,024  Byte के बराबर होता है अगर इसे किसी पेज के हिसाब से मापा जाए तो जो पैराग्राफ आप पढ़ रहे हैं यह एक किलोबाइट (KB) के बराबर होता है और 100 किलोबाइट इस पूरे पेज के बराबर होगा।

Megabytes - आप जितनी भी MP3 Songs सुनते हैं वह लगभग सभी आपको MB में देखने को मिलेंगे और 1 MB लगभग 1,000 Kilobytes के बराबर होता है और 1 MB के हम बहुत ज्यादा डाटा स्टोर कर सकते हैं लेकिन आज हमारे पास 1000 GB तक के कंप्यूटर सामान्य होते हैं और उनकी स्टोर भी ज्यादा नहीं लगती लेकिन हम कंप्यूटर के इतिहास के बारे में सोचे तो एक 3 इंच की फ्लॉपी डिस्क सिर्फ 1.44 MB को स्टोर कर सकती थी। जिसमें एक छोटी सी बुक को  स्टोर किया जा सकता था।

Gigabyte - MB के बाद सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाली स्टोरेज GB होती है। 1 GB लगभग 1,000 Megabytes (MB) के बराबर होती है आपको मोबाइल  फोन  लैपटॉप  में  सबसे ज्यादा  GB शब्द सुनने को मिलेगा क्योंकि सामान्यतः एक फोन में हमें 16 से 32 GB तक डाटा स्टोरेज की क्षमता मिलती है और 16 GB से लेकर 8 gb तक की रैम मिलती है इसी तरह लैपटॉप में हमें 1GB से लेकर 16 GB तक रैम मिलती है जिसे हम आगे बढ़ा भी सकते हैं। लेकिन यह भी हमें बहुत कम  लगती है  और अगर हम पुरानी  फ्लॉपी डिस्क  स्टोरेज  की बात करें तो 1जीबी डाटा स्टोर करने के लिए हमें सैकड़ों फ्लॉपी डिस्क की जरूरत पड़ेगी।

1GB में हमें लगभग 230 MP3 सॉन्ग को स्टोर कर सकते हैं और बहुत सारी किताबों को स्टोर कर सकते हैं और 1 घंटे की वीडियो को स्टोर कर सकते हैं और यह सभी इनकी क्वालिटी के ऊपर निर्भर करता है अगर हम MP3 की क्वालिटी को सामान्यतः 128 Kbps माने तो लगभग 230 MP3 सॉन्ग्स हम 1GB के अंदर स्टोर कर सकते हैं।

Terabyte - 1TB के अंदर लगभग 1,000 Gigabytes (GB) होता है और  1000000000000 Bytes होते हैं अगर हम फ्लॉपी डिस्क के समय की बात करें तो हमने कभी नहीं सोचा होगा कि  हम कभी  इतनी बड़ी डाटा  स्टोरेज  डिवाइस  बना पाएंगे । आजकल हमें  हर एक  नए लैपटॉप में TB की हार्ड ड्राइव मिल जाती है एक TB की हार्ड ड्राइव में हम लगभग 30 लाख तक फोटो स्टोर कर सकते हैं और यह फोटो की क्वालिटी के ऊपर निर्भर करता है अगर हम एक फोटो 300 KB माने तो हम एक TB में लगभग 30 लाख तक फोटो स्टोर कर सकते हैं।

Petabyte - एक Petabyte लगभग 1000 Terabyte (TB) और 1000000 GB के बराबर होता है लेकिन अभी तक  इतनी बड़ी  data  स्टोरेज  की डिवाइस  नहीं आई है  लेकिन भविष्य में  हम उम्मीद  कर सकते हैं  की  डाटा स्टोरेज की डिवाइस हमें देखने को मिलेगी। एक Petabyte (PB) लगभग 500 मिलियन फ्लॉपी डिस्क के बराबर डाटा स्टोर कर सकती है।

Exabyte - एक Exabyte लगभग 1,000 Petabytes (PB) के बराबर होती है और बाइट बात करें तो यहां One Quintillion Byte के बराबर होगी और GB में इसे मापा जाए तो यह है एक अरब Gigabytes (GB)  के बराबर होगी और यह कहा जाता है कि 5 Exabytes (EB) में हम पूरी मानव जाति द्वारा बोले गए शब्दों को स्टोर कर सकते हैं।

Zettabyte - एक Zettabyte लगभग 1,000 Exabytes के बराबर होता है और इसकी तुलना हम  किसी के साथ नहीं कर सकते  क्योंकि  इसमें  कितना डाटा स्टोर किया जा सकता है  इसकी तुलना  करना  मुश्किल है  और  इतनी बड़ी  स्टोरेज  डिवाइस  शायद ही कभी  हमें देखने को  मिले ।

Yottabyte - एक Yottabyte लगभग 1,000 Zettabytes (ZB) के बराबर होता है और इंटरनेट से इतना डाटा डाउनलोड करने के लिए एक हाई स्पीड इंटरनेट को भी लगभग 1000000000000 साल लग जाएंगे अगर इसकी तुलना हम पूरे इंटरनेट के साथ में करें तो जितना डेटा  पूरे इंटरनेट के ऊपर अभी स्टोर है वहां 1 Yottabyte (YB) के बराबर होगा।

इस पोस्ट में आपको मेमोरी यूनिट क्या है इसके बारे में पूरी जानकारी दी गई है इसके अलावा आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके जरूर पूछें।
To Top