दोस्तों अगर आपको आपके कंप्यूटर/लैपटॉप में Android मोबाइल ऐप्स इंस्टॉल करके इस्तेमाल करनी है तो आप सही जगह पर आए हैं आज हम डिटेल्स में जानेंगे की कंप्यूटर में Android ऐप्स कैसे चलाएं। दोस्तों PC में Android ऐप्स इस्तेमाल करना बहुत ही सिंपल है।
कुछ दोस्त ऐसे होते हैं जो हर समय मोबाइल से जुड़े रहते हैं और किसी मोबाइल गेम्स या फिर कोई ऐसा ऐप्स जो मोबाइल वर्जन में इस्तेमाल करने में अच्छा लगे, और वो एप्लीकेशन को कंप्यूटर में बिल्कुल मोबाइल वर्जन जैसे ही इस्तेमाल करना चाहते हैं।
जैसे कि हम सब जानते हैं Android दुनिया का सबसे पॉपुलर आसान और मजेदार मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम है और इतना फेमस बनने के पीछे Android ऐप्स का ही सबसे बड़ा हाथ है, अभी प्ले स्टोर पर लाखों की संख्या में ऐप्स मिल जाएंगे जो सिर्फ स्मार्टफोन में Run करती है।
कुछ दोस्त ने प्रश्न किया था -
Android गेम एप्लीकेशन कंप्यूटर में कैसे खेले ? Android ऐप्स कंप्यूटर में कैसे चलाएं ? क्या पॉसिबल है Android ऐप्स को कंप्यूटर चलाना, मोबाइल जैसे इस्तेमाल करना ?
हाँ बेशक आप कर सकते हैं,
टेक्नोलॉजी के जमाने में लगभग हर प्रॉब्लम की समाधान निकल चुकी है, कोई भी किसी तरह की Android ऐप्स को अब आपके कंप्यूटर या लैपटॉप में आसानी से चला सकते हैं। तो चलिए जानते हैं कैसे इनस्टॉल करें Android ऐप्स को अपने कंप्यूटर/लैपटॉप में।
दोस्तों जैसे कि मैं पहले बता दिया हु कंप्यूटर में Android एप्स को इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है क्योंकि अभी इंटरनेट पर बहुत सारे Android एमुलटर्स उपलब्ध है। जिसकी मदद से हम कंप्यूटर में Android ऐप्स चला सकते हैं आज मैं आपको एमुलटर्स सॉफ्टवेयर के बारे में बताऊंगा और कैसे इंस्टॉल कर के हम अपने pc में Android ऐप्स को Run कर सकते हैं। उसके लिए नीचे दिए गए पॉइंट को फॉलो करें।
BlueStacks से कंप्यूटर में Android ऐप्स चलाएं :
जी हां दोस्तों PC में Android ऐप्स इस्तेमाल करने के लिए अभी तक जितने भी सॉफ्टवेयर उपलब्ध हैं उनमें से BlueStacks सबसे अच्छा और पॉपुलर है। और ये Mac और Windows दोनों के लिए आपको मिल जाएगा अगर आपके पास Mac है तो आप भी BlueStacks से Android ऐप्स इनस्टॉल कर सकते हैं।
BlueStacks कितने पॉपुलर है वो उसके इस्तेमाल करने से ही पता चल जाता है, पूरे वर्ल्ड में 130+ करोड़ से भी ज्यादा यूजर्स इससे जुड़ेे हैं।
BlueStacks कितने पॉपुलर है वो उसके इस्तेमाल करने से ही पता चल जाता है, पूरे वर्ल्ड में 130+ करोड़ से भी ज्यादा यूजर्स इससे जुड़ेे हैं।
अब बात आती है BlueStacks फ्री है या नहीं ? दोस्तों BlueStacks बिल्कुल फ्री हो और इसका प्रीमियम वर्जन भी उपलब्ध है अगर आप इसे खरीदना चाहते हैं तो खरीद सकते हैं, उसकी कॉस्ट पड़ेगी - $2/ महीने फ्री वर्जन में स्पोंसर एप्स जो होते हैं वो आपके सिस्टम में इनस्टॉल कर देता है, परंतु आप चाहते तो अनइंस्टाल भी कर सकते हैं। प्रीमियम वर्जन में स्पोंसर ऐप्स इंस्टॉल नहीं होगा। तो चलिए जानते हैं फ्री में कैसे डाउनलोड करें।
तो दोस्तों चलिए देखते हैं कैसे ये काम करता है, और एक बात इस सॉफ्टवेयर की साइज थोड़ा ज्यादा है 254 MB इसी लिए आप को ज्यादा MB इंटरनेट की जरूरत होगी।
BlueStacks को Official साइट से डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें !
BlueStacks Download
कंप्यूटर पर Android ऐप्स को इनस्टॉल कैसे करें
Step 1 पहले नीचे से BlueStacks सॉफ्टवेयर को डाउनलोड करें उसके बाद आपने कंप्यूटर या लैपटॉप पर इनस्टॉल करें। इनस्टॉल करना बहुत ही आसान है अगर कोई प्रॉब्लम होता है सब नीचे स्टेप बाय स्टेप बताया गया है।
Step 2 इनस्टॉल करने के बाद Finsh बटन पर क्लिक करें उसके बाद थोड़ा इंतजार करें सॉफ्टवेयर अपने आप स्टार्ट हो जाएगा।
Step 3 सॉफ्टवेयर कंप्यूटर पर इनस्टॉल हो गया है अभी सॉफ्टवेयर अपने आप स्टार्ट होगा आप अभी Discover या Experience कोई भी एक पर क्लिक करके स्टार्ट करें जिस ऐप्स को इनस्टॉल करना चाहते हो उसको सर्च करें Android ऑप्शन से।
Step 4 सर्च करने के बादन उसको इंस्टॉल करें उसी प्रकार Android मोबाइल पर जिस तरह इनस्टॉल करते हैं कोई ऐप्स को उसी तरह इंस्टॉल होने के बाद ओपन करें।
Step 5 आपने जितना एप्स को इनस्टॉल करोगे सब ऐप्स इस तरह दिखेंगे जिसको इस्तेमाल करना चाहते हो उस पर क्लिक करके और इस्तेमाल कीजिए एकदम मोबाइल डिवाइस की तरह।
Step 6 हो गया दोस्तों इस्तेमाल करे Android ऐप्स को अपने कंप्यूटर या लैपटॉप पर, अगर इस पोस्ट से कोई भी प्रॉब्लम हो तो नीचे कमेंट करके जरूर बताएं उसको हम पूरा करेंगे।
और ये भी पढ़े -
मैं उम्मीद करता हूं ये पोस्ट आपको हेल्पफुल लगा होगा, अगर वाकई में हेल्पफुल लगा तो इस पोस्ट आगे आपके दोस्त और फैमिली के साथ Facebook और WhatsApp अन्य सोशल मीडिया पर शेयर करना ना भूलें।
BlueStacks को Official साइट से डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें !
BlueStacks Download
कंप्यूटर पर Android ऐप्स को इनस्टॉल कैसे करें
Step 1 पहले नीचे से BlueStacks सॉफ्टवेयर को डाउनलोड करें उसके बाद आपने कंप्यूटर या लैपटॉप पर इनस्टॉल करें। इनस्टॉल करना बहुत ही आसान है अगर कोई प्रॉब्लम होता है सब नीचे स्टेप बाय स्टेप बताया गया है।
Step 4 सर्च करने के बादन उसको इंस्टॉल करें उसी प्रकार Android मोबाइल पर जिस तरह इनस्टॉल करते हैं कोई ऐप्स को उसी तरह इंस्टॉल होने के बाद ओपन करें।
Step 6 हो गया दोस्तों इस्तेमाल करे Android ऐप्स को अपने कंप्यूटर या लैपटॉप पर, अगर इस पोस्ट से कोई भी प्रॉब्लम हो तो नीचे कमेंट करके जरूर बताएं उसको हम पूरा करेंगे।
और ये भी पढ़े -
- Wi-Fi इस्तेमाल करते हो तो इन टिप्स का रखें ध्यान
- सिर्फ एक SMS भेजकर दूसरे फोन की सुन सकते हैं सारी बातें
- मेमोरी कार्ड की पूरी जानकारी | Memory card complete information in Hindi
मैं उम्मीद करता हूं ये पोस्ट आपको हेल्पफुल लगा होगा, अगर वाकई में हेल्पफुल लगा तो इस पोस्ट आगे आपके दोस्त और फैमिली के साथ Facebook और WhatsApp अन्य सोशल मीडिया पर शेयर करना ना भूलें।
Post a Comment
0Comments