कंप्यूटर को जानना (KNOWING COMPUTER)
1. परिचय (Introduction)
उद्देश्य (Objectives) कंप्यूटर क्या है ?
कंप्यूटर के बेसिक एप्लीकेशन्स
हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर की अवधारणा
डाटा प्रोससिंग की अवधारणा
इन्फॉर्मेशन,इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी (IECT) के एप्लीकेशन्स | कंप्यूटर क्या है (What is a Computer)
कंप्यूटर एक इलेक्ट्रॉनिक्स डिवाइस है जो निर्देशों के सैट के अनुसार,जिसे प्रोग्राम कहते है, विभिन्न प्रकार के कार्य कर सकता है (आप निचे चित्र में देख सकते हैं) इसके बाद यहाँ रिजल्ट को डिस्प्ले या प्रिंट कर सकता है |
कंप्यूटर एक सामान्य उद्देश्य की मशीन है जो कच्चे तथ्यों (raw facts) को मैनिपुलेट करती है | निर्द्शो के एक सैट के अनुसार, जो इसमें फीड किये गए है |
'कंप्यूटर' शब्द 'कम्प्यूट' शब्द से आया है, जिसका अर्थ है होता है कैलकुलेट अर्थात् गणना करना | अत: एक कंप्यूटर को आमतौर पर एक calculating डिवाइस माना गया है जो अरिथमेटिक ओपरेशनको बहुत तेज गति
से पफार्म करती है | लेकिन अधिक परिशुद्धता से कहे तो, हम एक ऐसी डिवाइस के रूप में परिभाषित कर सकते है |
कंप्यूटर हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर का कॉम्बिनेशन माना जा सकता है, जो कुछ डाटा को इन्फोर्मेशन में बदल देता है | आइऐ इन शब्दों के बारे में जाने जिन्हें निचे बताया गया है |
1. कंप्यूटर को फीजिकल कम्पोनेट्स को हार्डवेयर कहा जाता है | ये फीजिकल कोम्पोनेट्स इलेक्ट्रॉनिक्स,इलेक्ट्रीकल,मैकनिकलमैग्नेटिक या ऑप्टिकल, किसी भी प्रकार हो सकते है | कुछ इस तरह के भाग है हार्ड डिस्क, फ्लॉपी डिस्क, कलर मॉनिटर, कीबोर्ड आदि |
2. प्रोगाम्स का सैट, जो एक विशेष कार्य करता है, सोफ्टवेयर कहलाता है | हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर के बिच
के अंतर को जानने के लिए आप यहाँ कहा सकते है की हार्डवेयर में प्रत्येक कंप्यूटर -संबंधित वह आब्जेक्ट शामिल होती है जिसे आप हाथ से छु सकते है और पकड़ सकते है | जैसे डिस्क, कीबोर्ड, पिंटर वायर्स, यूनिवर्सल सीरियल बस (या USB ), पेन ड्राइव आदि | जबकि सोफ्टवेयरमें कंप्यूटर संबंधित प्रत्येक प्रोगाम शामिल होते है जिसे आप छुकर अनूभवकर सकते है | उदहारण के लिए, सिस्टम ऑपरेटिंग सिस्टम, एक एंटीवायरस प्रोगाम, वेब ब्राउज़र, सभी डाटा रिपोर्ट आदि |
➨ कच्चे थ्य (Raw Facts) को डाटा कहा जाता है |
➨ जिस डाटा का कोई अर्थ होता है वही सूचना कहलाता है |
➨ जो कमांड कंप्यूटर को बताते है की क्या करना है, निदेर्श कहलाता है |
➨ जो निर्देश इसे बताते है की क्या करना है, प्रोगाम कहलाता है |
Note - कंप्यूटर न केवल डाटा को स्टोर और प्रोसेस करता है, बल्कि इसे रिट्रीव भी करता है, अर्थात् डाटा को इसकी मेमोरी या स्टोरेज से जब और जैसी जरुरत हो तब इक्कठा करे इस प्रकार से, कंप्यूटर एक जनरल शब्द है, जो एक इलेक्ट्रॉनिक डाटा प्रोसोसिंग मशीन के नाम से जाना जाता है, जिसे कई प्रकार के कार्यो में प्रयोग किया जाता है |
1. परिचय (Introduction)
कंप्यूटर एक इलेक्ट्रॉनिक उपकरण है जिसे इस प्रकार डिजाईन किया गया है ताकि यहाँ एक विस्तृत स्टेप
स्टेप-बाई-स्टेप स्टोर किये गए निर्देशो के प्रोग्राम के निर्देशन के अन्तगर्त डाटा को ग्रहण एवं स्टोर करे और फिर आउटपुट रिजल्ट् प्रस्तुत करे | इसेमें बहुत सी विशेषताए है जो किसी व्यक्तिको अपनी दिमाग शक्ति को बढ़ाने में सहायक होती है हम कह सकते है की मैकनिकल मशीन इन्सान को अतिरिक्त असल पॉवर प्रदान की है जबकि कंप्यूटर ने इन्सान को अतिरिक्त दिमागी पॉवर प्रदान की है |
उद्देश्य (Objectives) कंप्यूटर क्या है ?
कंप्यूटर के बेसिक एप्लीकेशन्स
हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर की अवधारणा
डाटा प्रोससिंग की अवधारणा
इन्फॉर्मेशन,इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी (IECT) के एप्लीकेशन्स | कंप्यूटर क्या है (What is a Computer)
कंप्यूटर एक इलेक्ट्रॉनिक्स डिवाइस है जो निर्देशों के सैट के अनुसार,जिसे प्रोग्राम कहते है, विभिन्न प्रकार के कार्य कर सकता है (आप निचे चित्र में देख सकते हैं) इसके बाद यहाँ रिजल्ट को डिस्प्ले या प्रिंट कर सकता है |
कंप्यूटर एक सामान्य उद्देश्य की मशीन है जो कच्चे तथ्यों (raw facts) को मैनिपुलेट करती है | निर्द्शो के एक सैट के अनुसार, जो इसमें फीड किये गए है |
'कंप्यूटर' शब्द 'कम्प्यूट' शब्द से आया है, जिसका अर्थ है होता है कैलकुलेट अर्थात् गणना करना | अत: एक कंप्यूटर को आमतौर पर एक calculating डिवाइस माना गया है जो अरिथमेटिक ओपरेशनको बहुत तेज गति
से पफार्म करती है | लेकिन अधिक परिशुद्धता से कहे तो, हम एक ऐसी डिवाइस के रूप में परिभाषित कर सकते है |
कंप्यूटर हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर का कॉम्बिनेशन माना जा सकता है, जो कुछ डाटा को इन्फोर्मेशन में बदल देता है | आइऐ इन शब्दों के बारे में जाने जिन्हें निचे बताया गया है |
1. कंप्यूटर को फीजिकल कम्पोनेट्स को हार्डवेयर कहा जाता है | ये फीजिकल कोम्पोनेट्स इलेक्ट्रॉनिक्स,इलेक्ट्रीकल,मैकनिकलमैग्नेटिक या ऑप्टिकल, किसी भी प्रकार हो सकते है | कुछ इस तरह के भाग है हार्ड डिस्क, फ्लॉपी डिस्क, कलर मॉनिटर, कीबोर्ड आदि |
2. प्रोगाम्स का सैट, जो एक विशेष कार्य करता है, सोफ्टवेयर कहलाता है | हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर के बिच
के अंतर को जानने के लिए आप यहाँ कहा सकते है की हार्डवेयर में प्रत्येक कंप्यूटर -संबंधित वह आब्जेक्ट शामिल होती है जिसे आप हाथ से छु सकते है और पकड़ सकते है | जैसे डिस्क, कीबोर्ड, पिंटर वायर्स, यूनिवर्सल सीरियल बस (या USB ), पेन ड्राइव आदि | जबकि सोफ्टवेयरमें कंप्यूटर संबंधित प्रत्येक प्रोगाम शामिल होते है जिसे आप छुकर अनूभवकर सकते है | उदहारण के लिए, सिस्टम ऑपरेटिंग सिस्टम, एक एंटीवायरस प्रोगाम, वेब ब्राउज़र, सभी डाटा रिपोर्ट आदि |
➨ कच्चे थ्य (Raw Facts) को डाटा कहा जाता है |
➨ जिस डाटा का कोई अर्थ होता है वही सूचना कहलाता है |
➨ जो कमांड कंप्यूटर को बताते है की क्या करना है, निदेर्श कहलाता है |
➨ जो निर्देश इसे बताते है की क्या करना है, प्रोगाम कहलाता है |
Note - कंप्यूटर न केवल डाटा को स्टोर और प्रोसेस करता है, बल्कि इसे रिट्रीव भी करता है, अर्थात् डाटा को इसकी मेमोरी या स्टोरेज से जब और जैसी जरुरत हो तब इक्कठा करे इस प्रकार से, कंप्यूटर एक जनरल शब्द है, जो एक इलेक्ट्रॉनिक डाटा प्रोसोसिंग मशीन के नाम से जाना जाता है, जिसे कई प्रकार के कार्यो में प्रयोग किया जाता है |
Post a Comment
0Comments